आय से अधिक संपत्ति देवनिस किड़ो निलंबित
रांची. सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी देवनिस किड़ो को निलंबित कर दिया है. कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में इन्हें निलंबित किया गया है. एसीबी में इनके विरुद्ध संपत्ति अर्जित करने की जांच चल रही है. आयकर विभाग की अनुसंधान शाखा द्वारा […]
रांची. सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी देवनिस किड़ो को निलंबित कर दिया है. कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में इन्हें निलंबित किया गया है. एसीबी में इनके विरुद्ध संपत्ति अर्जित करने की जांच चल रही है.
आयकर विभाग की अनुसंधान शाखा द्वारा इस अधिकारी के ठिकानों पर की गयी छापामारी के दौरान करोड़ों रुपये की संपत्ति होने की जानकारी मिली थी.
इसके बाद सरकार ने इनके विरुद्ध एसीबी को कानूनी कार्रवाई करने का आदेश दिया था. इन्हें इससे पहले भी जमीन के एक मामले में निलंबित किया जा चुका है.