profilePicture

अपराधी चमरा हथियार के साथ गिरफ्तार

रांची/खूंटी: खूंटी पुलिस ने कई मामलों के आरोपी रोहन हस्सा उर्फ चमरा मुंडा को सोमवार की रात ईदरी गांव से गिरफ्तार किया. उसके पास से पुलिस ने .9 एमएम की एक पिस्टल, एक कट्टा, नौ कारतूस, छह मोबाइल व लूट की दो मोटरसाइकिल बरामद की हैं. एसपी के मुताबिक रोहन हस्सा हाल ही में सम्राट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2016 1:12 AM
an image
रांची/खूंटी: खूंटी पुलिस ने कई मामलों के आरोपी रोहन हस्सा उर्फ चमरा मुंडा को सोमवार की रात ईदरी गांव से गिरफ्तार किया. उसके पास से पुलिस ने .9 एमएम की एक पिस्टल, एक कट्टा, नौ कारतूस, छह मोबाइल व लूट की दो मोटरसाइकिल बरामद की हैं. एसपी के मुताबिक रोहन हस्सा हाल ही में सम्राट गिरोह में शामिल हुआ था.
उसके पीएलएफआइ से भी रिश्ते हैं. पूछताछ के बाद मंगलवार को उसे जेल भेज दिया गया. जानकारी के मुताबिक पुलिस ऑपरेशन कोकुन पार्ट-चार चला रही है. इसी दौरान सोमवार की शाम एसपी अनीस गुप्ता को गुप्त सूचना मिली कि फरार रोहन हस्सा उर्फ चमरा मुंडा हाल के दिनों में अपने घर ईदरी आया हुआ है.

इदरी जंगल में रह कर वह अपने साथी अपराधियों के साथ एक नया संगठन बनाने की फिराक में है. एसपी ने एक टीम का गठन किया. इसमें एएसपी ऑपरेशन पीआर मिश्र, खूंटी थानेदार केके पंडा व कर्रा थानेदार को शामिल किया गया. पुलिस ने इदरी जंगल की घेराबंदी की. पुलिस को देखते ही रोहन भागने लगा. पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. तलाशी के दौरान हथियार मिले. पुलिस को शक है कि उसके साथ कई अन्य अपराधी रहे होंगे, जो भाग निकलने में सफल रहे.

ठेकेदारों से लेवी वसूलता था : एसपी के मुताबिक रोहन कभी सम्राट गिरोह, तो कभी पीएलएफआइ के नाम पर सड़क व पुल निर्माण करा रहे संवदेकों से लेवी वसूली का काम करता था. हाल के दिनों में वह अपना संगठन बनाने का लक्ष्य रखा था. एसपी के मुताबिक रोहन हस्सा बाहर से हथियार मंगा कर पीएलएफआइ एवं सम्राट गिरोह को सप्लाई करने का काम करता था.

Next Article

Exit mobile version