रांची पुलिस का आओ साथ चलें अभियान शुरू
रांची: रांची पुलिस का ‘आओ साथ चलें’ अभियान बुधवार से शुरू हुआ. एसएसपी कुलदीप द्विवेदी के निर्देश पर यह अभियान कॉलेज व स्कूल के विद्यार्थियों को पुलिस से जोड़ने और उनमें कानून के प्रति जागरूकता लाने के लिए की जा रही है. सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव ने अभियान की शुरुआत कोकर स्थित राम लखन […]
रांची: रांची पुलिस का ‘आओ साथ चलें’ अभियान बुधवार से शुरू हुआ. एसएसपी कुलदीप द्विवेदी के निर्देश पर यह अभियान कॉलेज व स्कूल के विद्यार्थियों को पुलिस से जोड़ने और उनमें कानून के प्रति जागरूकता लाने के लिए की जा रही है.
सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव ने अभियान की शुरुआत कोकर स्थित राम लखन सिंह यादव कॉलेज से की. कॉलेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए डीएसपी ने कहा कि अगर आपके क्षेत्र में कुछ गलत हो रहा है, तो इसकी सूचना पुलिस को दें. आम जनता भी पुलिस का पार्ट है. डीएसपी ने विद्यार्थियों को पुलिस को सूचना देने का तरीका भी बताया. साथ ही विद्यार्थियों को साइबर फ्रॉड से बचने की भी जानकारी दी.
इस दौरान विद्यार्थियों ने डीएसपी से कैरियर से संबंधित सवाल भी पूछे.
ट्रैफिक रूल की जानकारी दी
कार्यक्रम में ट्रैफिक डीएसपी दिलीप खलखो भी उपस्थित थे. उन्होंने विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जानकारी दी. इस दौरान एक विद्यार्थी के सवाल का जवाब देते हुए डीएसपी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि जब कोई दुर्घटनाग्रस्त किसी व्यक्ति की मदद करता है, तो पुलिस कार्रवाई में उसे नहीं उलझाया जायेगा.
ऐसे चलेगा अभियान
रांची पुलिस के प्रवक्ता सह सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि थानावार शिक्षण संस्थानों के लिए एक पुलिस अफसर को स्कूल रिसोर्स ऑफिसर (एसआरओ) बनाया जायेगा. एसआरओ हर शिक्षण संस्थान के संपर्क में रहेंगे और गश्ती के दौरान वहां जायेंगे. उनकी समस्याओं का निदान करेंगे. विभिन्न कॉलेजों और स्कूलों में भी जल्द ही कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.