जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा विभाग. अवैध वसूली का आरोप, छात्रों का हंगामा, जड़ा ताला

रांची:रांची विवि अंतर्गत स्नातकोत्तर जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा विभाग में बुधवार को एनएसयूआइ के साथ विभाग के भी कई विद्यार्थियों ने जम कर हंगामा किया. वे विभागाध्यक्ष पर अवैध वसूली का आरोप लगा रहे थे. . हालांकि विभागाध्यक्ष केसी टुडू ने इस बात से इनकार किया है, जबकि वसूली करनेवाले क्लर्क ने विद्यार्थियों के समक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2016 1:51 AM
रांची:रांची विवि अंतर्गत स्नातकोत्तर जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा विभाग में बुधवार को एनएसयूआइ के साथ विभाग के भी कई विद्यार्थियों ने जम कर हंगामा किया. वे विभागाध्यक्ष पर अवैध वसूली का आरोप लगा रहे थे.

. हालांकि विभागाध्यक्ष केसी टुडू ने इस बात से इनकार किया है, जबकि वसूली करनेवाले क्लर्क ने विद्यार्थियों के समक्ष स्वीकार किया कि विभाग के निर्देश पर ही वह 200 रुपये की वसूली कर रहा है. एनएसयूअाइ के राष्ट्रीय प्रतिनिधि कुमार रोशन ने विभागाध्यक्ष से पूछा कि इतने वर्षों से राशि की वसूली हो रही है, उक्त राशि कहां हैं? विभागाध्यक्ष से सकारात्मक उत्तर नहीं मिलने पर विद्यार्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया.

इसके बाद विभाग में बैठे सभी विद्यार्थियों व शिक्षकों को बाहर निकाल कर गेट पर ताला लगा दिया. सूचना मिलने पर कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय ने आंदोलन कर रहे विद्यार्थियों से फोन पर बात की. कुलपति ने उन्हें आश्वासन दिया कि वे गुरुवार को विभाग में आयेंगे और नियमानुसार कार्रवाई करेंगे. कुलपति ने विद्यार्थियों से ताला खोल देने का आग्रह किया. कुलपति के आश्वासन के बाद विद्यार्थियों ने गेट से ताला खोल दिया.
इस अवसर पर अमरेंद्र कुमार, विजय गगराई, सुरेंद्र कुमार, प्रवीण दुबे, बीरू सिंह, मुन्ना शर्मा, सुमित, आकाश, धीरज, चिंटू आदि उपस्थित थे. मालूम हो कि इस मामले में कुलपति ने पहले ही तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया था. जांच रिपोर्ट जमा भी की गयी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. राज्य के कई विधायकों ने भी कुलपति को लिखित रूप से इस
मामले में कार्रवाई करने का आग्रह किया था.

Next Article

Exit mobile version