भाई ने ही दी थी एतवा की हत्या की सुपारी

रांची: पुलिस ने जमीन कारोबारी एतवा पाहन हत्याकांड में शामिल होने के आरोप में एतवा के भाई डब्ल्यू पाहन उर्फ अजय कच्छप को गिरफ्तार कर लिया है. डब्ल्यू ने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. इसकी पुष्टि बुधवार को एक पुलिस अधिकारी ने की. पुलिस अधिकारी के अनुसार डब्ल्यू पाहन का विवाद अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2016 1:53 AM
रांची: पुलिस ने जमीन कारोबारी एतवा पाहन हत्याकांड में शामिल होने के आरोप में एतवा के भाई डब्ल्यू पाहन उर्फ अजय कच्छप को गिरफ्तार कर लिया है. डब्ल्यू ने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. इसकी पुष्टि बुधवार को एक पुलिस अधिकारी ने की. पुलिस अधिकारी के अनुसार डब्ल्यू पाहन का विवाद अपने भाई एतवा से जमीन और पैसे को लेकर था. एतवा को रास्ते से हटाने के लिए डब्ल्यू ने अपने परिचित के सहयोग से हत्या की योजना तैयार की. परिचित के जरिये ही डब्ल्यू का संपर्क तीन शूटरों से हुआ. उनके सहयोग से डब्ल्यू ने एतवा की हत्या करवा दी. हत्या के लिए दो लाख में सुपारी तय हुई थी.

एडवांस के तौर पर डब्ल्यू ने अपने परिचित के जरिये शूटरों को 50 हजार रुपये एडवांस भी दिया था. हत्याकांड में शामिल तीनों शूटर खूंटी के रहनेवाले हैं. उनके बारे में भी पुलिस को जानकारी मिल गयी है. पुलिस की टीम तीनों की तलाश में छापेमारी कर रही है. खबर लिखे जाने तक किसी शूटर के गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है.

जमीन का बड़ा सौदा करनेवाला था एतवा
पुलिस अधिकारियों के अनुसार डब्ल्यू से अब तक की पूछताछ में जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार एतवा के साथ जमीन का काम करने में डब्ल्यू भी शामिल रहता था. लेकिन एतवा अपने भाई को रुपये नहीं देता था. घटना से पहले एतवा जमीन का बड़ा सौदा करनेवाला था. उसने जमीन का पेपर भी बनवा लिया था. डब्ल्यू इसका विरोध कर रहा था. लेकिन उसकी बात सुनने को तैयार नहीं था.
एतवा के घर की हुई थी रेकी
पुलिस के अनुसार हत्या की घटना को अंजाम देने से पहले अपराधियों ने एतवा के घर की रेकी भी की थी. रेकी करने के बाद अपराधियों ने 27 जुलाई को एतवा की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना के बाद अज्ञात अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज हुआ था. घटना के बाद से ही पुलिस को एतवा के पार्टनर और रिश्तेदार पर हत्याकांड में शामिल होने का संदेह था.

Next Article

Exit mobile version