12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहशत में जी रहे हैं हरमू हाउसिंग कॉलोनी के लोग

रांची: बोरिंग का पानी दूषित होने की पुष्टि होने के बाद से हरमू हाउसिंग कॉलोनी के लाेग दहशत में हैं. यहां के भू-जल में पीएच की मात्रा तय मानक से ज्यादा है, जिसकी वजह से नगर निगम ने लोगों से अपील की है कि वे बोरिंग के पानी का उपयोग न करें. यहां के लोगों […]

रांची: बोरिंग का पानी दूषित होने की पुष्टि होने के बाद से हरमू हाउसिंग कॉलोनी के लाेग दहशत में हैं. यहां के भू-जल में पीएच की मात्रा तय मानक से ज्यादा है, जिसकी वजह से नगर निगम ने लोगों से अपील की है कि वे बोरिंग के पानी का उपयोग न करें.
यहां के लोगों का कहना है कि जब से उन्हें इसकी जानकारी मिली है, उनकी रातों की नींद उड़ गयी है. अब तो बस नगर निगम पर ही आसरा है कि वह जल्द से जल्द मोहल्ले में नये सिरे से पाइपलाइन बिछाये, ताकि उन्हें निर्बाध रूप से पीने का साफ पानी मिल सके.
12 को हरमू हाउसिंग कॉलोनी का सर्वे होगा : इधर, हरमू हाउसिंग कॉलोनी के पानी में पीएच (पॉजिटिवली चार्ज्ड हाइड्रोजन आयन) की मात्रा कम पाये जाने पर नगर निगम के अधिकारी परेशान हैं. 12 अगस्त को नगर निगम की टीम कॉलोनी में जाकर ऑन स्पॉट जायजा लेगी. इस दौरान यह देखा जायेगा कि कॉलोनी का पानी गंदा कैसे हो रहा है. अपर नगर आयुक्त विद्यानंद शर्मा पंकज ने कहा कि निरीक्षण कार्य में नगर निगम के वाटर बोर्ड की टीम के साथ स्वास्थ्य शाखा की टीम भी रहेगी. 13 अगस्त को नगर आयुक्त प्रशांत कुमार के नेतृत्व में मोहल्ले में जागरूकता अभियान चलाया जायेगा.
पानी की आपूर्ति की गयी : बुधवार को रांची नगर निगम की ओर से हरमू हाउसिंग कॉलोनी में चार टैंकर पानी भेजे गये. अपर नगर आयुक्त विद्यानंद शर्मा पंकज ने कहा कि टैंकर से पानी की आपूर्ति समस्या का समाधान नहीं है. आखिर कितने लोगों को कितने दिनों तक टैंकर से पानी दिया जा सकता है. समस्या का दीर्घकालीन निदान करना होगा. इसके लिए एक दो दिन में रणनीति बना ली जायेगी.
साफ पानी मांगने पहुंचे हरमू के लोग
हरमू में बोरिंग से दूषित पानी निकलने की समस्या लेकर भाजपा नेता दीपक प्रकाश के नेतृत्व में कुछ लोग बुधवार को जनता दरबार में पहुंचे. उन्होंने मंत्री राज पलिवार व चंद्रप्रकाश चौधरी से साफ पानी की आपूर्ति करने की मांग की. मंत्री ने आश्वासन दिया कि वहां प्राथमिकता के तौर पर पेयजलापूर्ति की व्यवस्था की जायेगी. लोगों ने बताया लैब में पानी को पीने लायक नहीं बताया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें