रांची: शहर के 5000 वृद्धा पेंशनधारियों की पेंशन पर रोक लगा दी गयी है. एसडीओ अमित कुमार ने यह रोक लगायी है. अनुमंडल कार्यालय की ओर से शहर के 55 वार्डो में पेंशन पानेवाले वृद्धों का भौतिक सत्यापन कराया गया. इस दौरान 10 हजार पेंशनधारी ही मिल पाये. जिन्हें पहले से पेंशन दी जा रही थी. भौतिक सत्यापन का कार्य चल रहा है. पूर्व में 15000 वृद्धों को पेंशन मिल रही थी.
भौतिक सत्यापन के बाद 5000 पेंशनधारियों ने भौतिक सत्यापन नहीं कराया है और न ही अनुमंडल कार्यालय में दस्तावेज ही जमा किया है. सत्यापन के दौरान जो लोग नहीं आये थे, उन्हें नोटिस भी जारी किया गया था. इसके बावजूद नहीं आये. माह जुलाई 2013 में सत्यापन का कार्य शुरू हुआ था.
दस्तावेज का सत्यापन करा सकते हैं
जो वृद्ध चलने में असमर्थ हैं, उनके परिवार का कोई भी सदस्य पेंशनधारी की मूल प्रति के साथ कार्यालय में आकर भौतिक सत्यापन करा सकते हैं. सत्यापन करानेवाले सदस्य को भी वृद्ध के परिवार के सदस्य होने का प्रमाण देना होगा.
भौतिक सत्यापन का कार्य जारी
भौतिक सत्यापन के बाद जो लोग नहीं आये हैं, उनकी पेंशन पर रोक लगायी गयी है. हालांकि, भौतिक सत्यापन का कार्य जारी है. सत्यापन के दौरान जिनके दस्तावेज सही पाये जा रहे हैं, उन्हें बकाये के साथ पेंशन दी जा रही है.
अमित कुमार, एसडीओ, रांची
क्या-क्या दस्तावेज देने होंगे
पेंशन बुक
बैंक खाता पास बुक
आधार कार्ड
या वोटर आइडी
इसके अलावा अन्य कोई भी
आइ कार्ड