बाबूलाल, निर्मला, राणा, प्रदीप को पुलिस ने लिया हिरासत में

हजारीबाग/बड़कागांव : आंदोलन करने पहुंचे नेताओं और उनके साथियों को खदान से पांच किलोमीटर पहले सोनबरसा नदी के पास हिरासत में ले लिया गया. इसके बाद बड़कागांव से हजारीबाग पदमा साई सेंटर कैंप जेल ले जाया गया और देर शाम छोड़ दिया गया. इसके पूर्व इन्हें हिरासत में लिये जाने की सूचना मिलते ही चिरूडीह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2016 1:38 AM
हजारीबाग/बड़कागांव : आंदोलन करने पहुंचे नेताओं और उनके साथियों को खदान से पांच किलोमीटर पहले सोनबरसा नदी के पास हिरासत में ले लिया गया. इसके बाद बड़कागांव से हजारीबाग पदमा साई सेंटर कैंप जेल ले जाया गया और देर शाम छोड़ दिया गया. इसके पूर्व इन्हें हिरासत में लिये जाने की सूचना मिलते ही चिरूडीह में जुटे ग्रामीण एवं आंदोलनकारियों ने बड़कागांव मुख्य चौक को जाम कर दिया. सभी एनटीपीसी प्रबंधन और सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे.

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी बड़कागांव पहुंचे थे. इनके नेतृत्व में प्रदीप यादव, राजद प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा, विधायक निर्मला देवी, पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, राजद जिला अध्यक्ष भुवनेश्वर पटेल, झाविमो के केंद्रीय नेता मो नइम खान, बुधनारायण यादव सहित कई लोग पहुंचे थे.

किसानों का आंदोलन पूरे राज्य में ले जायेंगे : बाबूलाल मरांडी
जेवीएम अध्यक्ष व पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भू-रैयतों की लड़ाई 2004 से चल रही है. एनटीपीसी की त्रिवेणी कंपनी पांच गांवों में जहां सड़क बना रही है, वहां के विस्थापितों से कोई बातचीत नहीं की है. यह सरकार विस्थापितों से बिना विचार विमर्श किये ही रैयतों की जमीन कंपनी को सौंप रही है. 2013 के अधिनियम के तहत जमीन का अधिग्रहण हो. श्री मरांडी ने कहा कि बड़कागांव के किसानों की लड़ाई अब पूरे राज्य में लड़ी जायेगी. इस आंदोलन को गांव-गांव तक ले जाया जायेगा.
कानून को ताक पर रखा विशेषाधिकार हनन लायेंगे
विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि यह सरकार कानून मानने के लिए तैयार नहीं है़ जेल मैनुअल का भी पालन नहीं हो रहा है़ कैंप जेल में पीने का पानी तक नहीं है़ बाथरूम नहीं है़ पूर्व मुख्यमंत्री, विधायकों के साथ सरकार का यह व्यवहार है, तो आम जनता के साथ क्या होता होगा़ इस मामले में विशेषाधिकार हनन लायेंगे़
लाठी के बल पर आंदोलन रोकना चाहते हैं : राणा
राजद के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने कहा कि किसानों के हित के लिए शांतिपूर्ण आंदोलन को लाठी के बल पर रोकना चाहती है. लेकिन यह आंदोलन अब पूरे झारखंड के स्तर पर ले जायेगी.

Next Article

Exit mobile version