7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मामूली विवाद और संपत्ति के लिए कर दे रहे हैं हत्या, अपराधी से ज्यादा रिश्तेदार ही अपनाें के लिए बने खतरनाक!

रांची: झारखंड की राजधानी रांची सहित राज्य के अन्य जिलों में हाल में हत्या की कई घटनाएं हुईं. हत्या की कई ऐसी घटनाएं हैं, जिनमें अपने ही हत्यारे निकले. मामूली घरेलू विवाद या संपत्ति के विवाद में अपनों की हत्या कर दी. हत्या की कुछ घटनाओं में कहीं प्रेमिका का हाथ रहा, तो कुछ घटनाओं […]

रांची: झारखंड की राजधानी रांची सहित राज्य के अन्य जिलों में हाल में हत्या की कई घटनाएं हुईं. हत्या की कई ऐसी घटनाएं हैं, जिनमें अपने ही हत्यारे निकले. मामूली घरेलू विवाद या संपत्ति के विवाद में अपनों की हत्या कर दी.

हत्या की कुछ घटनाओं में कहीं प्रेमिका का हाथ रहा, तो कुछ घटनाओं में प्रेमी का. हत्या की कुछ घटनाओं में अपने ही अपराधियों का सहारा लेकर उन्हें सुपारी देकर अपने रिश्तेदार की हत्या करवा दी. पुलिस के अनुसंधान में आरोप साबित हो चुका है. ऐसे में अब यह सवाल उठने लगा है कि अपराधी से ज्यादा अपने रिश्तेदार ही एक-दूसरे के लिए ज्यादा खतरनाक बन चुके हैं.

गत 29 मार्च को चुटिया थाना क्षेत्र के पटेल चौक के समीप सरदार मंजीत सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. मंजीत की हत्या को लेकर भाई रंजीत ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया, लेकिन पुलिस के अनुसंधान में इस बात की पुष्टि हुई कि रंजीत ने अपने मामा के साथ मिल कर संपत्ति के विवाद में मंजीत सिंह की हत्या कर दी थी.
घटनाएं, जिनमें अपने ही निकले हत्यारे
27 जुलाई 2016 : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र निवासी जमीन कारोबारी एतवा पाहन की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. हत्याकांड का मुख्य आरोपी एतवा का भाई अजय कच्छप ही निकला. उसने अपने एक मित्र के जरिये तीन शूटरों को सुपारी देकर एतवा की हत्या करवा दी.
17 मई 2016 : नामकुम थाना क्षेत्र निवासी महिला तारामणि ने अपने फौजी पति की हत्या प्रेमी और अपराधियों के साथ मिल कर करवा दी.
16 अप्रैल 2016 : हिंदपीढ़ी के जन्नत इंक्लेव निवासी सुमित घोष की उसकी प्रेमिका ने हत्या करवा दी. इसके बाद शव को फंदे से लटका दिया.
01 अप्रैल 2016 : सरायकेला में नाबालिग ने घरेलू विवाद में अपने पिता बाजू ओमांग की पीट कर हत्या कर दी.
29 मार्च 2016 : चुटिया थाना क्षेत्र के पटेल चौक के समीप मंजीत सिंह उर्फ हैपी की हत्या उसके भाई रंजीत सिंह ने अपने मामा के साथ मिल कर संपत्ति के विवाद में कर दी.
27 मार्च 2016 : बरियातू के चिरौंदी के समीप प्रेमिका ने अपने पूर्व प्रेमी एकांत कुमार की दूसरे के सहयोग से हत्या करवा दी और शव को बाेरे में बंद कर फेंक दिया.
27 मार्च 2016 : सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में देवर काली शंकर ने अन्य रिश्तेदार के साथ मिल कर भाभी रूबी देवी की हत्या कर दी.
26 मार्च 2016: चाईबासा के मझांसी में पातोर बिरूवा ने आपसी विवाद में अपनी फुआ राईकुई बिरूवा की गला काट कर हत्या कर दी.
18 मार्च 2016 : सिमडेगा के बोलवा में दिनेश मांझी की उसके छोटे भाई शिवानंद मांझी ने आपसी विवाद में हत्या कर दी.
12 मार्च 2016 : गुमला शहर के खड़िया पाड़ा निवासी सनोवर परवीण को उसके देवर एहतेशाम ने हत्या कर दी.
03 मार्च 2016 : मांडर में आपसी विवाद में सुकरा उरांव ने अपने पिता विशु उरांव की पीट-पीट कर हत्या कर दी.
02 फरवरी 2016 : लोअर बाजार थाना क्षेत्र के काली मंदिर रोड निवासी अनूप कुमार ने अपनी पत्नी अंजली की पीट- पीट कर हत्या कर दी.
23 जनवरी 2016 : गुमला के चरकाटांगर में मानसिक रूप से कमजोर रोशन खड़िया ने आपसी विवाद में अपनी मां शोभी खड़िया को जीवित जला कर मार डाला.
08 जनवरी 2016 : बरहेट थाना क्षेत्र के खुटौना गांव निवासी डाबटोली गांव में पिता सीता राम मुर्मू और मां गंगोली मुर्मू ने मिल कर अपने आठ वर्षीय बच्चे की गला काट कर हत्या कर दी.
03 जनवरी : बागबेड़ा थाना क्षेत्र के खुशबू नगर में अनिकेत सरकार की उसके फूफा गोविंद जामूदा ने गला रेत कर आपसी विवाद में हत्या कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें