पहाड़ी मंदिर पर 15 अगस्त को फिर लहरायेगा तिरंगा

रांची. रांची के पहाड़ी मंदिर में एक बार फिर तिरंगा लहरायेगा. दुबई में बना तिरंगा रांची आ चुका है. इसे कोलकाता के रास्ते रांची लाया गया है. रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने 23 जनवरी को पहाड़ी पर बने 293 फीट ऊंचे फ्लैग पोस्ट पर देश का सबसे बड़ा तिरंगा फहराया था. लेकिन, उसके एक सप्ताह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2016 1:26 AM
रांची. रांची के पहाड़ी मंदिर में एक बार फिर तिरंगा लहरायेगा. दुबई में बना तिरंगा रांची आ चुका है. इसे कोलकाता के रास्ते रांची लाया गया है.

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने 23 जनवरी को पहाड़ी पर बने 293 फीट ऊंचे फ्लैग पोस्ट पर देश का सबसे बड़ा तिरंगा फहराया था. लेकिन, उसके एक सप्ताह बाद ही हवा के तेज झोंके की वजह से झंडा फट गया था. इसके बाद उसे उतार लिया गया. इस संबंध में मेकॉन व पहाड़ी मंदिर विकास समिति के सारे सदस्य 15 अगस्त की तैयारी में जुट गये हैं. नये तिरंगे का आकार 99 गुणा 66 फीट है. समिति के सदस्यों ने बताया कि तिरंगे में कंपनी ने बेहतरीन मैटेरियल इस्तेमाल किया है.

Next Article

Exit mobile version