उत्तर-पश्चिमी झारखंड के ऊपर स्थित गहरा निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. यह डालटनगंज से 40 किलोमीटर पूरब में स्थित है. अगले 12 घंटे के दौरान पश्चिम-उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ते हुए अति निम्न दबाव का क्षेत्र कमजोर पड़ने की संभावना है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़, रांची, चाईबासा, जमशेदपुर, सिमडेगा, सरायकेला, चतरा, कोडरमा, गढ़वा, लातेहार और पलामू में अधिक बारिश हो सकती है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार जमशेदपुर में एक जून से 12 अगस्त तक करीब 1500 मिमी बारिश हो चुकी है.