अनगड़ा से पीएलएफआइ के पांच उग्रवादी गिरफ्तार

रांची: पुलिस और एसएसबी की टीम ने मिल कर पीएलएफआइ से जुड़े पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार उग्रवादियों में शिवनारायण महतो, गौरव राय, जगत कुमार उर्फ लकी, संतोष मिश्रा और जावेद अंसारी का नाम शामिल है. सभी की गिरफ्तारी अनगड़ा थाना क्षेत्र के हेसल जटिया डीपा से हुई है. गिरफ्तारी से पहले वे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2016 8:10 AM
रांची: पुलिस और एसएसबी की टीम ने मिल कर पीएलएफआइ से जुड़े पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार उग्रवादियों में शिवनारायण महतो, गौरव राय, जगत कुमार उर्फ लकी, संतोष मिश्रा और जावेद अंसारी का नाम शामिल है. सभी की गिरफ्तारी अनगड़ा थाना क्षेत्र के हेसल जटिया डीपा से हुई है. गिरफ्तारी से पहले वे मीटिंगर कर रहे थे. पुलिस ने उनके पास से पिस्टल, गोली, लेवी में वसूले गये रुपये और अन्य सामान बरामद किये हैं. यह जानकारी शनिवार को अपने कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में ग्रामीण एसपी राज कुमार लकड़ा ने दी.
ग्रामीण एसपी ने बताया कि पुलिस को कुछ दिनों से गुप्ता सूचना मिल रही थी कि प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ से जुड़े और बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा जेल में बंद सबजोनल कमांडर तुलसी पाहन के निर्देश पर उग्रवादी लेवी की वसूली कर रहे हैं. लेवी की वसूली टाटीसिलवे, गोंदलीपोखर और अनगड़ा क्षेत्र में लकी नामक उग्रवादी और उसके सहयोगी द्वारा की जा रही थी, लेकिन उग्रवादी के डर से कोई व्यवसायी इस बात की सूचना पुलिस को नहीं दे रहे थे. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अनगड़ा ने 26 जुलाई को सनहा दर्ज किया था.

इसी क्रम में 12 अगस्त को सूचना मिली कि उग्रवादी लेवी वसूली के लिए टाटीसिलवे और अनगड़ा इलाके में आये हैं. इस पर पुलिस की टीम का गठन किया गया. छापेमारी के दौरान पुलिस को पता चला कि कुछ उग्रवादी अनगड़ा थाना क्षेत्र के जाटिया डीपा में मीटिंग कर रहे हैं. वहां छापेमारी कर पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
छापेमारी में शामिल टीम : डिप्टी कमांडेंट एसएसबी आरके श्रीवास्तव, सहायक कमांडेंट एसएसबी करण चौहान, थाना प्रभारी अनगड़ा राम बाबू मंडल, जमादार प्रभुनंदन तिवारी और मानकी हाईबुरू के अलावा थाना के अन्य जवान.

Next Article

Exit mobile version