राज्य में हुआ 72% रोपा

रांची. पूर्वी सिंहभूम में मॉनसून में सबसे अधिक बारिश हुई है. यहां जून से लेकर अब तक लगभग 1500 मिमी बारिश हुई है. यह सामान्य से करीब 60 फीसदी अधिक है. इसके बावजूद इस जिले में अब तक सबसे कम रोपा हुआ है. यहां कृषि विभाग ने 110 हजार हेक्टेयर में धान लगाने का लक्ष्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2016 8:12 AM
रांची. पूर्वी सिंहभूम में मॉनसून में सबसे अधिक बारिश हुई है. यहां जून से लेकर अब तक लगभग 1500 मिमी बारिश हुई है. यह सामान्य से करीब 60 फीसदी अधिक है. इसके बावजूद इस जिले में अब तक सबसे कम रोपा हुआ है. यहां कृषि विभाग ने 110 हजार हेक्टेयर में धान लगाने का लक्ष्य रखा था, इसकी तुलना में मात्र 46 हजार हेक्टेयर में ही रोपा हो पाया है. सबसे अधिक रोपा पाकुड़ में हुआ है, जबकि यहां सामान्य से काफी कम बारिश हुई है.

यहां सामान्य से करीब 34 फीसदी कम बारिश हुई है. यहां 93 फीसदी से अधिक रोपा हो चुका है. पूरे राज्य में 72 फीसदी रोपा हुआ़ पूरे राज्य में अब तक 1280 हजार हेक्टेयर में धान का रोपा हो पाया है. इस बार विभाग ने 1767 हजार हेक्टेयर में धान लगाने का लक्ष्य रखा था. इसमें 163 हजार हेक्टेयर में सीधी बोआई की गयी है. पूरे राज्य में अब तक सामान्य से 12 फीसदी कम बारिश रिकार्ड की गयी है. एक जून से 13 अगस्त तक सामान्य तौर पर पूरे राज्य में औसतन 679 मिमी बारिश होनी चाहिए थी, इसकी तुलना में 600 मिमी बारिश हो पायी है.

पांच जिलों में 80 फीसदी से अधिक रोपा : पांच जिलों में 80 फीसदी से अधिक रोपा हो गया है. इसमें रांची, खूंटी, सिमडेगा, लोहरदगा व पाकुड़ शामिल है. वहीं पांच जिलों में 50 से 60 फीसदी रोपा हो पाया है. इसमें पूर्वी सिंहभूम, हजारीबाग, चतरा, गिरिडीह व बोकारो शामिल है.

Next Article

Exit mobile version