खुशखबरी: नीति आयोग की टीम ने कंपनी के सीएमडी को दिया भरोसा, एचइसी का होगा आधुनिकीकरण

रांची: नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके सारस्वत ने कहा कि एचइसी देश का अनूठा उद्योग है. वर्तमान में इसकी उपयोगिता है. प्लांट में कर्मी जिस लगन और जोश के साथ कार्य कर रहे हैं, वह प्रशंसनीय है. उक्त बातें उन्होंने शनिवार को एचइसी के विभिन्न प्लांटों के भ्रमण के बाद कही. उन्होंने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2016 8:15 AM
रांची: नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके सारस्वत ने कहा कि एचइसी देश का अनूठा उद्योग है. वर्तमान में इसकी उपयोगिता है. प्लांट में कर्मी जिस लगन और जोश के साथ कार्य कर रहे हैं, वह प्रशंसनीय है. उक्त बातें उन्होंने शनिवार को एचइसी के विभिन्न प्लांटों के भ्रमण के बाद कही. उन्होंने कहा कि प्रतिकूल परिस्थितियों में भी कर्मियों ने धैर्य व जोश को कायम रखा है़ वहीं एचइसी के सीएमडी अभिजीत घोष ने कहा कि आयोग की टीम ने पहली बार एचइसी का दौरा किया.

उन्होंने कहा कि टीम के सदस्यों ने बताया कि एचइसी का आधुनिकीकरण अवश्य होना चाहिए. इसके लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत है. आधुनिकीकरण का कार्य दीर्घकालीन योजना के तहत होगा.

प्लांटों में लगी मशीनों को देख कर टीम के सदस्यों ने कहा कि इतनी पुरानी मशीन से भी उत्पादन हो रहा है़ यह यहां के कर्मियों की सकारात्मक सोच को दर्शाता है. आयोग के सदस्यों ने बताया कि आधुनिकीकरण में अद्यतन तकनीक पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. टीम के सदस्यों ने मैन पावर को भी तकनीकी रूप से दक्ष करने की बात कही. श्री घोष ने बताया कि नीति आयोग के सदस्यों ने एचइसी मुख्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की व एचइसी के अधिकारियों से आधुनिकीकरण को लेकर बनाये गये प्रस्ताव पर चर्चा की.
मालूम हो एचइसी के आधुनिकीकरण को लेकर नीति आयोग की टीम शुक्रवार को एचइसी के दौरे पर आयी थी. दौरा के बाद टीम केंद्र सरकार को रिपोर्ट देगी. इसके बाद ही एचइसी के आधुनिकीकरण का काम आगे बढ़ेगा. संयुक्त सचिव विश्वजीत सहाय ने दिल्ली जाने के क्रम में एयरपोर्ट पर कहा कि एचइसी मातृ उद्योग है. यहां की मशीनें वर्षों पुरानी हैं. आधुनिकीकरण का कार्य पूर्व में ही हो जाना चाहिए था.
सीएम से मिले नीति आयोग के सदस्य
नीति आयोग के सदस्य बीके सारस्वत ने शनिवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की. दोनों के बीच कई मुद्दों पर बातचीत हुई. बैठक में मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, मुख्यमंत्री के सचिव सुनील वर्णवाल आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version