गृह मंत्री पहुंचे उलिहातू, बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि दी, कहा हिंसा बंद करें, नक्सलवाद आतंकवाद बरदाश्त नहीं
रांची : शहीद बिरसा मुंडा को उनके गांव उलिहातू में श्रद्धांजलि देने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अंगरेजों ने भगवान बिरसा पर काफी जुर्म किया. इसके बाद भी उन्होंने अपने स्वाभिमान से समझौता नहीं किया. जेल में रह कर मौत को गले लगा लिया. बिरसा ने छोटानागपुर के आदिवासी किसानों […]
रांची : शहीद बिरसा मुंडा को उनके गांव उलिहातू में श्रद्धांजलि देने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अंगरेजों ने भगवान बिरसा पर काफी जुर्म किया. इसके बाद भी उन्होंने अपने स्वाभिमान से समझौता नहीं किया. जेल में रह कर मौत को गले लगा लिया. बिरसा ने छोटानागपुर के आदिवासी किसानों को एकजुट कर आंदोलन शुरू किया.
गृह मंत्री ने कहा कि झारखंड के विकास के लिए सरकार कृत संकल्प है. राज्य सरकार विकास का कार्य कर रही है. केंद्र भी पूरा सहयोग करेगा. हिंसा से कुछ हासिल हाेनेवाला नहीं है. हिंसा करनेवालों को साफ कहना चाहते हैं कि जवानों की लाश पर पैर रख जश्न मनाने की हरकत बरदाश्त नहीं की जायेगी. वे अपनी ऐसी हरकतें बंद कर दें, नहीं तो हमें बंद करवाना पड़ेगा. इससे किसी तरह का समझौता नहीं किया जायेगा. गृह मंत्री ‘70 आजादी-याद करो कुरबानी’ कार्यक्रम के तहत खूंटी के मुरहू प्रखंड के किताहातू मैदान में लोगों को संबोधित कर रहे थे.
उग्रवाद प्रभावित इस इलाके में गृह मंत्री ने साफ संदेश दिया कि हिंसा में लिप्त लोग अपनी हरकतें बंद कर दें, नहीं तो सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा : ये लोग अपने देश की सुरक्षा में लगे जवानों पर गोली चलाते हैं. ऐसे गोली चलानेवालों को मुहंतोड़ जवाब दिया जायेगा. नक्सलवाद, आतंकवाद को सहन नहीं किया जायेगा.
पाक दे रहा आतंकवाद को बढ़ावा : गृह मंत्री ने कहा : भारत में पाकिस्तान से आतंकवाद को बढ़ावा मिल रहा है. हम अपने सम्मान व स्वाभिमान से कोई समझौता नहीं करेंगे. हम शक्तिशाली व महान भारत बनाना चाहते हैं. उन्होंने अपने पाकिस्तान दौरे का जिक्र करते हुए कहा : पहले वहां नहीं जाने का मन बनाया था. पर जब देखा कि पाकिस्तान में उनका विरोध हो रहा है, तो उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वह अब पाकिस्तान जरूर जायेंगे. विरोध के बीच पाकिस्तान गये.
दो साल में भ्रष्टचार एक आरोप नहीं
गृह मंत्री ने कहा : केंद्र सरकार को दो वर्ष हुए हैं. इस दौरान दुनिया भर में भारत का मान-सम्मान बढ़ा है. लोगों सरकार की उपलब्धियों पर बहस कर सकते हैं. दो वर्ष के दौरान केंद्र सरकार पर भ्रष्टाचार का दाग नहीं लगा. हम यह नहीं कह सकते की नीचले स्तर तक भ्रष्टाचार समाप्त कर दिया है, पर यह दावे के साथ कह सकते हैं कि दो वर्ष में दुनिया की कोई ताकत केंद्र सरकार पर भ्रष्टाचार का एक आरोप नहीं लगा सकी.
बाहर गये आदिवासियों को बुलायेंगे : सीएम
मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा : झारखंड वीरों की भूमि है. हम पांच साल में भगवान बिरसा मुुंडा के सपनों का झारखंड बनायेंगे. आज आदिवासी विकास की दौड़ में शामिल हो गये हैं. झारखंड से काफी संख्या में आदिवासी युवक-युवती रोजगार के लिए बाहर जाते हैं. झारखंड सरकार देश भर में विज्ञापन देगी. रोजगार के लिए बाहर गये युवाओं को झारखंड बुलायेगी. उन्हें झारखंड में रोजगार देगी. उन्होंने कहा : बिरसा मुंडा के गांव के हर घर को पक्का बनाया जायेगा. पानी, बिजली, स्कूल की सुविधा दी जायगी. उन्होंने राज्य सरकार द्वारा अनुसूचित जनजाति के लिए चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में भी बताया. मौके पर खूंटी जिले के लिए 108 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया गया.
गुमनाम शहीदों को खोजेगी सरकार : राजनाथ िसंह
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा : हमें हजारों लोगों के बलिदान से आजादी मिली है. लाखों लोगों ने जेल में अपना जीवन िबता दिया. बिरसा मुंडा की भी जवानी में ही जेल में मौत हो गयी. वह जीवन भर भारत मां की आजादी के लिए लड़ते रहे. ऐसे लोगों की शहादत से हमें आजादी मिली है. पर बिरसा मुंडा को इतिहास में वह जगह नहीं मिली, जो मिलनी चाहिए थी. हमारी सरकार देश के गुमनाम शहीदों को खोजेगी. उन्हें इतिहास के पन्नों में अंकित करायेगी. गुमनाम
शहीदों की शहादत लोगों के सामने लायेगी. देश में हजाराें ऐसे लोग हैं, जिन्होंने हंसते हुए देश के
लिए अपनी कुरबानी दे दी, पर उनके बारे में कोई जानता नहीं है.