प्रतापपुर में जयप्रकाश डैम टूटा, दर्जन भर गांव डूबे

प्रतापपुर: चतरा के प्रतापपुर प्रखंड के टंडवा गांव में स्थित जयप्रकाश डैम पानी के भारी दबाव के कारण टूट गया है. बांध के नीचे से पानी की धार निकल रही है. आसपास के खेतों में लगी फसल को नुकसान पहुंचा है. बांध टूटने से टंडवा, आनंदपुर व जोगीडीह पंचायत के यादवनगर टंडवा, चंदरी व नंदपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2016 8:16 AM
प्रतापपुर: चतरा के प्रतापपुर प्रखंड के टंडवा गांव में स्थित जयप्रकाश डैम पानी के भारी दबाव के कारण टूट गया है. बांध के नीचे से पानी की धार निकल रही है. आसपास के खेतों में लगी फसल को नुकसान पहुंचा है. बांध टूटने से टंडवा, आनंदपुर व जोगीडीह पंचायत के यादवनगर टंडवा, चंदरी व नंदपुर समेत एक दर्जन से अधिक गांव जलमग्न हो गये हैं.

इन गांवों की आबादी करीब 2,000 है. हालांकि, बाढ़ का पानी अभी खेतों में ही पहुंचा है. जान-माल का नुकसान नहीं हुआ, क्योंकि पानी के रिसाव के बाद ही आसपास के इलाके को खाली करा लिया गया था.

काम नहीं आया प्रयास : इससे पहले बांध के टूटने की आशंका को देखते हुए इसे बचाने के लिए जिला प्रशासन ने हर संभव प्रयास शुरू कर दिया था. पूर्व विधायक जनार्दन पासवान, थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने ग्रामीण व किसानों के साथ मिल कर शनिवार को पत्थर से पानी का बहाव रोकने का प्रयास किया था. इसके अलावा दो जेसीबी मशीन से डैम में पड़ी दरार को मिट्टी से भर कर मरम्मत कार्य किया गया था. हालांकि इसके बाद भी डैम पर खतरा कम नहीं हुआ था. डैम में पानी खतरे के निशान से ऊपर था. देर शाम डैम के टूटने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया़ .मुस्तैद हो गया है जिला प्रशासन ने टंडवा पंचायत के लोगों को सावधानी बरतने को कहा है.
चतरा
बांध के नीचे से निकल रही पानी की धार
आसपास के खेतों में लगी फसल हुई बरबाद
2000 से अिधक लोग होंगे प्रभावित
कुछ माह पूर्व ही हुई थी मरम्मत : कुछ माह पूर्व ही डैम की मरम्मत की गयी थी. इसमें करीब 50 लाख की लागत आयी था. पूर्व जल संसाधन मंत्री अन्नपूर्णा देवी की अनुशंसा पर मरम्मत का कार्य कराया गया था.
… तो तबाह हो जायेंगे 12 गांव : ग्रामीणों के अनुसार, डैम के टूटने से टंडवा, आनंदपुर व जोगीडीह पंचायत के दर्जन भर से अिधक गांव में पानी घुस गया है.

Next Article

Exit mobile version