7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंद पैसों के लिए नहीं मारें गरीबों का हक : मुख्यमंत्री

पहल. बायोमेट्रिक्स सिस्टम से अनाज का वितरण शुरू राज्य के आठ जिलों में बायोमेट्रिक्स सिस्टम से खाद्यान वितरण शुरू हो गया. रविवार को सीएम रघुवर दास ने खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम का उदघाटन किया. उन्होंने कहा कि ग्रामीण गरीब कैसे संपन्न हों, यह सोचना होगा. रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि चंद पैसों के […]

पहल. बायोमेट्रिक्स सिस्टम से अनाज का वितरण शुरू
राज्य के आठ जिलों में बायोमेट्रिक्स सिस्टम से खाद्यान वितरण शुरू हो गया. रविवार को सीएम रघुवर दास ने खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम का उदघाटन किया. उन्होंने कहा कि ग्रामीण गरीब कैसे संपन्न हों, यह सोचना होगा.
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि चंद पैसों के लिए गरीबों का हक न मारें. गरीब हमारे लिए देवता हैं. लालच का अंत नहीं है, पर यह न हो कि गरीबों का ही अनाज खा जायें. अधिकारी व डीलरों को यह समझना ही होगा.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री, मंत्री व चपरासी सब जनता की सेवा करने आये हैं, शासन करने नहीं. शासन करनेवाले जो अंगरेज थे, वे चले गये. उन्होंने कहा कि झारखंड इतना संपन्न राज्य है, फिर यहां गरीबी क्यों नहीं हट रही? यह चिंता का विषय है. ग्रामीण गरीब कैसे संपन्न हों, यह सोचना होगा. इसके लिए टीम वर्क के साथ काम करना होगा. मुख्यमंत्री श्री दास रविवार को प्रोजेक्ट भवन सभागार में खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग की अोर से आयोजित इ-पौस (इलेक्ट्रॉनिक प्वाइंट अॉफ सेल) के माध्यम से खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम के उदघाटन मौके पर बोल रहे थे.
ईमानदारी ही सबसे बड़ी सेवा : रघुवर
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि ईमानदारी ही सबसे बड़ी देश सेवा है. जो व्यक्ति जहां भी जिस स्थिति-परिस्थिति में है, वह वहां ईमानदारी से काम करे, यही देश सेवा है. खाद्यान्न वितरण से संबंधित अधिकारी/डीलर यह ध्यान रखें कि तय तारीख तक सबको अनाज मिल जाये.
काम से पसंद करते हैं अधिकारी को : उन्होंने स्पष्ट कहा कि अफसरों को पसंद करने का उनका एकमात्र मापदंड उसका काम है. काम से ही वह अफसरों को पसंद करते हैं.
कार्यक्रम में ये भी मौजूद थे : कांके विधायक जीतू चरण राम, मुख्यमंत्री के सचिव सुनील वर्णवाल, निदेशक खाद्य सुनील कुमार सिन्हा, आइटी के अपर निदेशक संजय कुमार, खाद्य आपूर्ति के अपर सचिव बसंत कुमार दास, संयुक्त सचिव छवि रंजन, बलराम, विशेष सचिव उपेंद्र नारायण उरांव आदि मौजूद थे.
लीकेज पर जल्द काबू पा लेंगे : सचिव : विभागीय सचिव विनय चौबे ने कहा कि खाद्यान्न वितरण के लीकेज में हम जल्द ही काबू पा लेंगे. दो अक्तूबर तक पूरे राज्य में बायोमेट्रिक्स सिस्टम से राशन बंटना शुरू हो जायेगा. कहीं से भी कोई गड़बड़ी की गुंजाइश नहीं होगी.
अर्हता पूरी नहीं करनेवाले लोग कार्ड सरेंडर करें : सरयू
मुख्य अतिथि खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहा कि लोग अपने लालच में दूसरों का हक न मारें. अर्हता पूरी नहीं करने वाले लोग कार्ड सरेंडर करें, अन्यथा कार्रवाई होगी. पीडीएस में जो बदलाव हो रहे हैं, उसे सबको अपनाना होगा. अगर सुधार नहीं चाहते हैं, तो बाहर निकलने को भी तैयार रहें. डीलर पारदर्शिता बरतें. हम सप्लाई चेन मैनेजमेंट को भी ठीक कर रहे हैं. पूरी जिम्मेवारी के साथ सही समय में अनाज का वितरण करें.
मुख्य बिंदु
अब बायोमेट्रिक्स मशीन में अंगूठा लगा कर लाभुक ले सकेंगे राशन
पूर्ण अॉन लाइन, अॉफ लाइन मोड व पार्शियल अॉन लाइन मोड से मिलेगा राशन
पहले चरण में आठ जिले रांची, खूंटी,पाकुड़, जामताड़ा, सरायकेला, चतरा, गढ़वा व हजारीबाग में बायाोमेट्रिक्स से शुरू किया गया अनाज का वितरण
दूसरे चरण में 10 व तीसरे चरण में छह जिलों में होगा शुरू
दो अक्तूबर तक सारे जिलों में शुरू होगा बायोमेट्रिक्स से राशन का वितरण
केरोसिन भी बंटेगा राशन दुकानों से
दाल-भात केंद्र में भी बायोमेट्रिक्स सिस्टम चालू करने पर विचार
रांची के प्रियंका सिंह, जयंत लकड़ा व रश्मि तथा खूंटी की वेरोनिका को मौके पर सीएम ने दिया नये सिस्टम से राशन
खाद्य सुरक्षा बड़ी समस्या : मुख्य सचिव
विशिष्ट अतिथि मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने कहा कि खाद्य सुरक्षा चुनौती ही नहीं, बड़ी समस्या भी है. इससे हमें हर हाल निबटना है. खाद्य सुरक्षा बुनियादी जरूरत भी है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रति व्यक्ति हर दिन 2400 कैलोरी व शहरी क्षेत्र में 2100 कैलोरी की जरूरत है, पर आबादी के एक हिस्से को यह भी नहीं मिलता है. इसमें अनुसूचित जाति व जनजाति की आबादी अधिक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें