आत्महत्या मामले की सुनवाई कल

रांची़ : कोकर के युवा व्यवसायी उपेंद्र पोद्दार आत्महत्या मामले में सुनवाई 16 अगस्त को हाईकोर्ट में होगी. कोकर हैदरअली रोड के इंद्रजीत और तपोवन गली के विजय कुजूर पर उपेंद्र पोद्दार को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है. इंद्रजीत पर उपेंद्र से 1.5 लाख रुपये लेने और विजय पर एक लाख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2016 7:46 AM
रांची़ : कोकर के युवा व्यवसायी उपेंद्र पोद्दार आत्महत्या मामले में सुनवाई 16 अगस्त को हाईकोर्ट में होगी. कोकर हैदरअली रोड के इंद्रजीत और तपोवन गली के विजय कुजूर पर उपेंद्र पोद्दार को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है.
इंद्रजीत पर उपेंद्र से 1.5 लाख रुपये लेने और विजय पर एक लाख रुपये दुकान बनाने के नाम पर लेने का आरोप है. उपेंद्र की पत्नी किरण देवी ने इस मामले में सात जनवरी 2016 को एफआईआर दर्ज करायी थी. इंद्रजीत ने हाईकोर्ट में जमानत के लिए अरजी दी है. हाईकोर्ट में मामले की पहली सुनवाई आठ जून को हुई थी जिसमें इंद्रजीत के वकील ने कहा था कि इंद्रजीत द्वारा लिये गये पैसे दो किस्तों में उपेंद्र की पत्नी को दे दिये जायेंगे.
लेकिन चार सुनवाई के बाद भी पैसे नहीं दिये गये. इस मामले का दूसरा आरोपी आरोपी विजय कुजूर पिछले चार महीनों से जेल में बंद है. विजय ने जमानत की याचिका दी थी, जो 20 जुलाई को रद्द हो चुकी है. ज्ञात हो कि उपेंद्र पोद्दार ने गत पांच जनवरी को अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी और एक सुसाइड नोट लिखकर छोड़ा था़ सुसाइट नोट में इंद्रजीत को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया था.

Next Article

Exit mobile version