चुनाव आयोग ने लिया चमरा का बयान
रांची: राज्यसभा चुनाव-2016 में कथित रूप से हुए पैसों के खेल, विधायकों को डराने-धमकाने व सरकारी तंत्र के दुरुपयोग की जांच को लेकर चुनाव आयोग के अधिकारी रांची में है. चुनाव आयोग के अधिकारी ने मंगलवार को बिशुनपुर विधायक चमरा लिंडा से बात की. चमरा लिंडा का बयान दर्ज किया. राज्यसभा चुनाव के वक्त चमरा […]
राज्यसभा चुनाव के वक्त चमरा लिंडा अस्पताल में भरती थे और रांची पुलिस ने एक पुराने मामले में उनके नाम का वारंट हासिल कर लिया था. तबीयत खराब होने के कारण बड़कागांव विधायक निर्मला देवी आयोग के समक्ष उपस्थित नहीं हो सकीं. हालांकि उनके पति पूर्व मंत्री योगेंद्र साव आयोग के समक्ष उपस्थित हुए.
बिट्टू सिंह ने राज्यसभा चुनाव में मतदान नहीं किया था. उन्होंने पार्टी को दिये स्पष्टीकरण में कहा कि गिरफ्तार करने के लिए पुलिस उन्हें खोज रही थी. इस कारण वह चुनाव में भाग नहीं ले सके. राज्यसभा चुनाव के बाद जेवीएम अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक ऑडियो-वीडियो सीडी जारी किया था, जिसमें विधायक निर्मला देवी के पति योगेंद्र साव से मुख्यमंत्री, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार व एडीजी स्पेशल ब्रांच के बीच बातचीत का ब्योरा है. उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त से इसकी शिकायत की थी.