पहाड़ी मंदिर में फिर से फहरा सबसे ऊंचा झंडा

रांची: पहाड़ी मंदिर में 15 अगस्त को देश का सबसे ऊंचा तिरंगा फिर फहरने लगा. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रांची डीसी मनोज कुमार ने झंडोत्तोलन किया. इसके बाद राष्ट्रीय गान हुआ तथा झंडे को सलामी दी गयी. यह झंडा साउदी से 1.80 लाख रुपये में मंगाया गया है. झंडे की दो महीने की गारंटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2016 1:58 AM
रांची: पहाड़ी मंदिर में 15 अगस्त को देश का सबसे ऊंचा तिरंगा फिर फहरने लगा. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रांची डीसी मनोज कुमार ने झंडोत्तोलन किया. इसके बाद राष्ट्रीय गान हुआ तथा झंडे को सलामी दी गयी.

यह झंडा साउदी से 1.80 लाख रुपये में मंगाया गया है. झंडे की दो महीने की गारंटी है. बताया गया कि इसमें जो तकनीकी खराबी थी, उसे भी दूर कर लिया गया है. इस अवसर पर प्रवक्ता मुकेश अग्रवाल, पहाड़ी मंदिर विकास समिति के अमित कुमार, सौरव, दिनेश अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, नितेश लोहिया,अजय गोयल, मेकन के अभियंता जेके झा, मुन्ना, वेद समेत हजारों लोग मौजूद थे. उधर, झंडोत्तोलन के बाद लोगों में सेल्फी लेने की होड़ मच गयी.

Next Article

Exit mobile version