उनमें कुछ अपराधी अभी कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आये हैं और कुछ अपराधी पर कई मामले दर्ज हैं और उसमें फरार चल रहे है़ं सिटी एसपी ने बताया कि कारोबारी के अपहरण के कुछ दिन बाद ही अपराधियों के बारे में पुलिस को जानकारी मिल गयी थी़ अपराधियों की जानकारी मिलने के बाद पुलिस उनके घर पर छापामारी की और दबाव बनाया़ उस दबाव के कारण पुलिस को सफलता मिली़ सरयू प्रसाद के घरवालों के अनुसार जब उन्हें मुक्त किया गया, उस समय उनके पास एक भी पैसा नहीं था. अपहर्ताओं ने उन्हें भाड़ा के लिए 200 रुपये दिये और पांकी-डालटनगंज रोड पर लाकर छोड़ दिया. वहां से बस पकड़ कर कारोबारी रांची पहुंचे.
Advertisement
जमीन कारोबारी सरयू प्रसाद आठ दिन बाद मुक्त
रांची : सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के इरगुटोली निवासी जमीन कारोबारी सरयू प्रसाद साहू काे पुलिस ने मुक्त करा लिया है़ उन्हें पलामू के पांकी में मुक्त कराया गया है़ अपहर्ता उन्हें पांकी रोड पर छोड़ कर चले गये थे़ आठ अगस्त को कारोबारी का अपहरण किया गया था़ 15 अगस्त की सुबह उसे मुक्त किया […]
रांची : सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के इरगुटोली निवासी जमीन कारोबारी सरयू प्रसाद साहू काे पुलिस ने मुक्त करा लिया है़ उन्हें पलामू के पांकी में मुक्त कराया गया है़ अपहर्ता उन्हें पांकी रोड पर छोड़ कर चले गये थे़ आठ अगस्त को कारोबारी का अपहरण किया गया था़ 15 अगस्त की सुबह उसे मुक्त किया गया़ इस संबंध में सिटी एसपी किशोर कौशल ने बताया कि इस अपहरण में आठ अपराधी शामिल है़ं उन अपराधियों पर अपहरण, डकैती व अन्य गंभीर अपराध में शामिल होने का भी आरोप है.
आठ अगस्त को हुआ था अपहरण : गौरतलब है कि आठ अगस्त को जमीन कारोबारी का अपहरण हुआ था़ उस समय कारोबारी अपने मित्र के घर से खा-पीकर अपने एक अन्य मित्र बिहू के साथ लौट रहे थे़ तीन दिन के बाद अपराधियों ने बिहू को छोड़ दिया था. बिहू ने अपराधियों के बारे में पुलिस को कई जानकारियां दी थीं. इधर, पुलिस का कहना है कि अपराधियों का सुराग मिल गया है़ शीघ्र उनकी गिरफ्तारी होगी.
पर्स में बड़ी रकम का चेक देख कर अपराधियों ने परिवारवालों से मांगे थे 50 लाख रुपये
जमीन कारोबारी सरयू प्रसाद साहू ने पुलिस को बताया कि उसके पर्स में बड़ी रकम के चेक रखे होने के कारण अपराधियों ने उनके परिवार वालों से पचास लाख रुपये की फिरौती मांगी थी़ हालांकि अपराधियों को उनके बारे में पूरी जानकारी है़ पुलिस को सरयू प्रसाद साहू ने बताया कि अपराधियों का कहना था कि तीन-तीन जगह बड़ा-बड़ा मकान, कई जगहों पर बड़ी-बड़ी जमीन है़ इतना रकम तो होगा ही कि 50 लाख दे सको़ इधर, पुलिस को उनके पुत्रों ने बताया कि जब भी अपराधी फिरौती के लिए फोन करते थे, तो लड़की का जिक्र जरूर करते थे़ अपराधी कहते थे कि तुम्हारे पिता अय्याश है़ं अय्याशी में इतना पैसा उड़ा सकते हैं, तो हमें 50लाख दे ही सकते है़ं घर वालों ने भी लड़की से संबंध होने की बात कही थी़.
अपहरण के पीछे लड़की और जमीन
सूत्र बताते हैं कि लड़की और जमीन के कारण कारोबारी का अपहरण हुआ़ जमीन कारोबारी ने दो शादी की है़ कुछ दिन पहले एक लड़की के साथ वह पकड़े गये थे़ उस दौरान घर वालों ने उन्हें काफी खरी-खोटी सुनायी थी़ बताया जाता है कि वर्तमान में भी एक लड़की से जमीन कारोबारी का अफेयर चल रहा है़ घर वालों ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले पलामू के किरायेदार उनके घर में रहते थे़ अपहरण में उनका भी हाथ हो सकता है़.
अपहरण में टीपीसी से भी तार जुड़े होने की आशंका
कारोबारी के अपहरण में टीपीसी के हाथ होने की आशंका भी जतायी जा रही है़ बताया जाता है कि कारोबारी ने टीपीसी के लोगों को रातू के चटकपुर में जमीन बेची है़ हो सकता है उसी को लेकर कुछ बात हुई हो और कारोबारी का अपहरण किया गया हो़ हालांकि हर प्रकार की आशंका पर पुलिस की पैनी नजर है और इस घटना मेें जिन अपराधियों का हाथ है, उसे गिरफ्तार करने में जुट गयी है़.
चार लोग हिरासत में
पुलिस ने अपहरण के आरोप में चार लोगों काे हिरासत में लिया है़ जिनमें पांकी निवासी सतेंद्र और अर्जुन सिंह भी शामिल हैं. पुलिस का कहना है कि मुख्य आरोपी अब भी फरार है़ं इसलिए पुलिस को ज्यादा जानकारी नहीं मिल पायी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement