लौह अयस्क की टैक्स वसूली में 80% गिरावट

रांची : राज्य में लौह अयस्क खनन बंद होने की वजह से इससे मिलनेवाले राजस्व में 80 प्रतिशत की गिरावट हुई है. साथ ही कुल दर्जन भर वस्तुओं की खरीद-बिक्री से मिलनेवाले टैक्स में एक से 17 प्रतिशत तक की गिरावट हुई है. ‌वाणिज्यकर विभाग द्वारा वस्तुवार मिले टैक्स से संबंधित आंकड़ों में इसका उल्लेख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2016 7:00 AM
रांची : राज्य में लौह अयस्क खनन बंद होने की वजह से इससे मिलनेवाले राजस्व में 80 प्रतिशत की गिरावट हुई है. साथ ही कुल दर्जन भर वस्तुओं की खरीद-बिक्री से मिलनेवाले टैक्स में एक से 17 प्रतिशत तक की गिरावट हुई है. ‌वाणिज्यकर विभाग द्वारा वस्तुवार मिले टैक्स से संबंधित आंकड़ों में इसका उल्लेख किया गया है. इन वस्तुओं की खरीद-बिक्री के दौरान सरकार को पहले के मुकाबले 156.21 करोड़ रुपये कम टैक्स मिले हैं.

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, सबसे ज्यादा गिरावट लौह अयस्क से मिलनेवाले राजस्व में हुई है. वर्ष 2014-15 में लौह अयस्क से सरकार को वैट के रूप में49.18 करोड़ रुपये मिले थे. इसके मुकाबले 2015-16 में सिर्फ 9.78 करोड़ रुपये ही मिले. लौह अयस्क से राजस्व में गिरावट का मुख्य कारण इसकी खदानों का बंद होना है. राज्य में पहले लौह अयस्क के 42 खदान कार्यरत थे, पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में सरकार ने इसमें से 22 खदानों को बंद कर दिया है. इन खदानों को दिये गये लीज नवीकरण का मामला अभी कानूनी विवादों में उलझा है.

इससे राज्य को भारी नुकसान हो रहा है. लौह अयस्क की खदानों के बंद रहने की वजह से राज्य में लोहे आैर इस्पात का व्यापार भी प्रभावित हुआ. सरकार को इन वस्तुओं की खरीद-बिक्री से मिलनेवाले टैक्स में 12.59 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है. वर्ष 2014-15 में इन वस्तुओं की खरीद बिक्री से सरकार को 543.67 करोड़ रुपये टैक्स के रूप में मिले थे, जो 2015-16 में घट कर 475 करोड़ रुपये हो गये. सरकार द्वारा प्लाइवुड और सनमाइका पर लगाये गये टैक्स में छूट दिये जाने की वजह से इन वस्तुओं से मिलनेवाले टैक्स में 4-11 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गयी है. साइकिल व साइकिल पार्ट्स की खरीद बिक्री से मिलनेवाले राजस्व में भी 4.23 प्रतिशत की गिरावट आयी है.

इन वस्तुओं पर कम टैक्स मिला (लाख में)
2014-15 में 2015-16 में गिरावट वस्तु
54367.37 47520.53 12.59% लोहा एवं इस्पात
2507.83 2231.35 11.02% ट्रैक्टर
240.46 22557.83 6.19% मोटर पार्टस
4918.88 978.6 80.11% लौह अयस्क
1103.04 979.6 11.19% प्लाइवुड
566.94 543.27 4.11% सनमाइका
848.00 812.12 4.23% साइकिल पार्ट्स
2273.52 1930.7 15.08% केमिकल्स
13819.57 11419.39 17.37% सिगरेट, तंबाकू
1117.29 991.523 11.25% कोलतार
1087.19 1069.86 1.59% हार्डवेयर

Next Article

Exit mobile version