9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इटकी में खुलेंगी तीन बड़े अस्पतालों की शाखा

रांची: देश के तीन नामी अस्पतालों ने झारखंड में अस्पताल खोलने की इच्छा जतायी है. प्रसिद्ध अस्पताल एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी, इंडो यूएस सुपर स्पेशियलिटी हाॅस्पिटल और केयर ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से अस्पताल के लिए जमीन उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. राज्य सरकार इटकी में प्रस्तावित मेडिको सिटी में हैदराबाद के तीनों अस्पतालों […]

रांची: देश के तीन नामी अस्पतालों ने झारखंड में अस्पताल खोलने की इच्छा जतायी है. प्रसिद्ध अस्पताल एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी, इंडो यूएस सुपर स्पेशियलिटी हाॅस्पिटल और केयर ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से अस्पताल के लिए जमीन उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. राज्य सरकार इटकी में प्रस्तावित मेडिको सिटी में हैदराबाद के तीनों अस्पतालों को जमीन उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया है.

मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव के विद्यासागर, मुख्यमंत्री के सचिव सुनील वर्णवाल और भू-राजस्व सचिव केके सोन ने इटकी का भ्रमण कर कहा है कि यहां यक्ष्मा आरोग्यशाला की भूमि पर अस्पतालों को जमीन दी जा सकती है. अधिकारियों ने यक्ष्मा आरोग्यशाला की जमीन पर किये गये अतिक्रमण को हटाने का निर्देश दिया है. मालूम हो कि मेडिको सिटी निर्माण के लिए आरोग्यशाला की करीब 85 एकड़ भूमि चिह्नित की गई है. इसी भूखंड में से तीनों अस्पतालों को जमीन दी जानी है. मेडिको सिटी विकसित करने के लिए राज्य सरकार ने लगभग 800 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है.

चिकित्सा की सभी सुविधाएं होंगी मेडिको सिटी में, मॉनिटरिंग के लिए कमेटी गठित
मेडिको सिटी में एक ही जगह पर चिकित्सा की तमाम सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. इनमें सुपर स्पेश्यालिटी अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, नेफ्रोलॉजी सेंटर, पारा मेडिकल संस्थान, डायग्नोसिस सेंटर, लेबोरेट्री, हेल्थ रिसर्च समेत अन्य संस्थान शामिल हैं. स्वास्थ्य सुविधाओं का निर्माण पीपीपी मोड पर निजी सहयोग के साथ किया जायेगा. इटकी के टीबी सेनेटोरियम की लगभग 85 एकड़ जमीन पर तैयार होने वाली मेडिको सिटी प्रोजेक्ट की मॉनिटरिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग के सचिव की अध्यक्षता में कमेटी भी गठित की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें