झारखंड में अब शौचालय के साथ बनेंगे इंदिरा आवास

रांची. झारखंड में अब इंदिरा आवास शौचालय के साथ बनाये जायेंगे. इंदिरा आवासों में मनरेगा फंड से शौचालय निर्माण कराया जायेगा. मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने इसकी कार्ययोजना तैयार कर काम कराने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने वर्ष 2015-16 तक बने सभी इंदिरा आवासों में मनरेगा फंड से शौचालय निर्माण सुनिश्चित कराने के लिए कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2016 6:56 AM
रांची. झारखंड में अब इंदिरा आवास शौचालय के साथ बनाये जायेंगे. इंदिरा आवासों में मनरेगा फंड से शौचालय निर्माण कराया जायेगा. मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने इसकी कार्ययोजना तैयार कर काम कराने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने वर्ष 2015-16 तक बने सभी इंदिरा आवासों में मनरेगा फंड से शौचालय निर्माण सुनिश्चित कराने के लिए कहा है.
श्रीमती वर्मा ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को कहा है कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनने वाले व्यक्तिगत एवं सामुदायिक शौचालय निर्माण के लिए 15 सिंतबर से 15 नवंबर तक विशेष अभियान चलाया जाये. उन्होंने इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरतने के निर्देश दिये हैं.

मुख्य सचिव ने 31 मार्च तक 12 लाख शौचालयों का प्रस्तावित निर्माण लक्ष्य के अनुरूप पूरा करने के बारे में कहते हुए 15 नवंबर तक राज्य की 500 पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया. कहा कि प्रखंडवार पंचायतों की कार्ययोजना तैयार करें. श्रीमती वर्मा ने विभाग को शहीदों और आदिम जनजातियों के गांवों को चिह्नित करते हुए वहां पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. कहा कि निर्माणाधीन पेयजल योजनाओं में शिथिलता नहीं बरती जानी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version