धौनी व आमिर से नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक बनने का अनुरोध

रांची : राज्य सरकार ने फिल्म और क्रिकेट जगत की बड़ी हस्तियों से नागरिक सुरक्षा कार्यक्रम से जुड़ने का अनुरोध किया है. इसके लिए जिन हस्तियों को पत्र भेजा गया है, उनमें भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धौनी, क्रिकेटर सौरभ तिवारी, वरुण एरोन और फिल्म अभिनेता शाहरुख खान, आमिर खान का नाम शामिल है. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2016 6:57 AM
रांची : राज्य सरकार ने फिल्म और क्रिकेट जगत की बड़ी हस्तियों से नागरिक सुरक्षा कार्यक्रम से जुड़ने का अनुरोध किया है. इसके लिए जिन हस्तियों को पत्र भेजा गया है, उनमें भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धौनी, क्रिकेटर सौरभ तिवारी, वरुण एरोन और फिल्म अभिनेता शाहरुख खान, आमिर खान का नाम शामिल है.
इस सिलसिले में नागरिक सुरक्षा आयुक्त अबु इमरान की ओर से लिखे गये पत्र में झारखंड के नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों के रूप में अपना नाम दर्ज कराने का अनुरोध किया गया है. साथ ही झारखंड सरकार का लाइफ जैकेट और हेलमेट पहन कर राज्य के युवाओं को नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक बनने के लिए प्रोत्साहित करने का अनुरोध किया गया है. हालांकि नागरिक सुरक्षा निदेशालय की ओर से भेजे गये पत्र का जवाब फिल्म स्टार या क्रिकेटर ने नहीं दिया है.
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने प्राकृतिक आपदा की स्थिति में सहयोग के लिए नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों की टीम तैयार करने की योजना बनायी है. इसके लिए हर जिले के 100-100 इच्छुक युवक-युवतियों को तैराकी (बेसिक स्वीमिंग) और आग से निबटने (फायर फाइटिंग) का प्रशिक्षण दिया जाना है.

सरकार ने अब तक 1800 युवक-युवतियों का चयन कर लिया है. सितंबर माह से इन्हें तैराकी और आग से निबटने का प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम शुरू करने का फैसला किया गया है. पहले चरण में रांची जिले में 20 सितंबर को 30-30 युवक युवतियों को तैराकी का प्रशिक्षण बिरसा मुंडा स्टेडियम के स्वीमिंग पुल में दिया जायेगा. इसके बाद अक्तूबर में इन्हें आग से निबटने का प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे चरण में धनबाद, हजारीबाग, जमशेदपुर और बोकारो के चयनित युवक-युवतियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version