”इजी बिजली” मोबाइल एप से भरें िबजली का बिल

रांची: झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) का मोबाइल एप लोगों को बिजली बिल भरने के झंझटों से मुक्ति दिला रहा है. एंड्रायड मोबाइल के प्ले स्टोर से डाउनलोड होने वाले एप ‘इजी बिजली’ के जरिये चुटकियों में बिजली बिल भरे जा रहे हैं. इस एप का इस्तेमाल न केवल राज्य के शहरी उपभोक्ताओं, बल्कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2016 6:58 AM
रांची: झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) का मोबाइल एप लोगों को बिजली बिल भरने के झंझटों से मुक्ति दिला रहा है. एंड्रायड मोबाइल के प्ले स्टोर से डाउनलोड होने वाले एप ‘इजी बिजली’ के जरिये चुटकियों में बिजली बिल भरे जा रहे हैं. इस एप का इस्तेमाल न केवल राज्य के शहरी उपभोक्ताओं, बल्कि ग्रामीण भी कर रहे हैं.
एप का इस्तेमाल करने वाले राज्य के बिजली उपभोक्ताओं की संख्या हजारों में है. धनबाद, हजारीबाग, जमशेदपुर, दुमका, गिरिडीह व मेदनीनगर में बेस बिलिंग होती है. इसमें प्रत्येक 15 तारीख तक नया बिल अपलोड किया जा जाता है. इससे बिजली उपभोक्ता हर 15 तारीख को अपना नया बिल मोबाइल एप पर देख कर उसका भुगतान करने की सुविधा का फायदा उठा रहे हैं. रांची विद्युत आपूर्ति क्षेत्र में स्पॉट बिलिंग की जाती है. स्पॉट बिलिंग के 48 से 72 घंटों के अंदर अपलोड किया जाता है. उसके बाद मोबाइल एप पर बिजली बिल देख कर भुगतान किया जा रहा है.
और भी खूबियां है इस एप की : इजी बिजली एप में बिजली का बिल भरने के अलावा और भी खूबियां हैं. इसमें नये कनेक्शन के लिए आवेदन देने और शिकायत करने के लिए भी प्लेटफार्म दिया गया है. एप के जरिये आवेदन और शिकायत दोनों बिजली वितरण निगम तक पहुंचाये जा सकते हैं.
‘इजी बिजली’ बहुत आसान है. एंड्रायड फोन यूजर्स के लिए बिजली बिल जमा करना चुटकियों का काम है. निगम को भी इसका फायदा मिल रहा है. निगम को मिलने वाले राजस्व में इजी बिजली के बाद वृद्धि हुई है.
राहुल पुरवार, एमडी, झारखंड बिजली वितरण निगम

Next Article

Exit mobile version