देश के लिए मर मिटनेवाले शहीदों को याद करना हमारा धर्म : कुलस्ते
रांची : ‘आजादी के 70 साल- जरा याद करो कुर्बानी’ कार्यक्रम के तहत शनिवार को तिरंगा यात्रा निकाली गयी. इस दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास व स्वास्थ्य राज्य मंत्री फगन सिंह कुलस्ते ने कार्यकर्ताओं के साथ अलबर्ट एक्का की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस मौके पर श्री कुलस्ते ने कहा कि सभी ज्ञात-अज्ञात शहीद, जिन्होंने अपना […]
रांची : ‘आजादी के 70 साल- जरा याद करो कुर्बानी’ कार्यक्रम के तहत शनिवार को तिरंगा यात्रा निकाली गयी. इस दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास व स्वास्थ्य राज्य मंत्री फगन सिंह कुलस्ते ने कार्यकर्ताओं के साथ अलबर्ट एक्का की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस मौके पर श्री कुलस्ते ने कहा कि सभी ज्ञात-अज्ञात शहीद, जिन्होंने अपना सर्वस्व न्योछावर कर देश को आजादी दिलायी, उनके प्रति श्रद्धासुमन अर्पित करना और उन्हें याद करना हमारा धर्म है.
प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास तिरंगा यात्रा को लेकर निकाले गये मोटरसाइकिल जुलूस में शामिल हुए. मुख्यमंत्री श्री दास भाजपा नेता सुबोध सिंह गुड्डू की मोटरसाइकिल पर बैठ कर जिला स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे. हाथ में तिरंगा लेकर सीएम श्री दास भारत माता की जय के नारे भी ारा लगा रहे थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि हम आजादी के आंदोलन में कुर्बानी देनेवालों को भूल रहे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरंगा यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम का संचालन भाजपा रांची महानगर अध्यक्ष मनोज मिश्रा व धन्यवाद ज्ञापन रांची जिला ग्रामीण के अध्यक्ष रणधीर चौधरी ने किया. स्वागत भाषण कार्यक्रम प्रभारी समीर उरांव ने दिया. कार्यक्रम में विधायक गंगोत्री कुजूर, मेयर आशा लकड़ा, खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ, आरआरडीए चेयरमैन परमा सिंह, राकेश प्रसाद, सीमा शर्मा, बालमुकुंद सहाय, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, गामा सिंह, प्रदीप सिन्हा, सांवरमल अग्रवाल, शिव पूजन पाठक, संजय जायसवाल, केके गुप्ता आदि शामिल हुए.
कुलस्ते का स्वागत : भाजपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर फगन सिंह कुलस्ते का स्वागत पारंपरिक ढंग से किया. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने तिरंगा यात्रा को लेकर मोटरसाइकिल जुलूस निकाला. एयरपोर्ट से निकलने के बाद श्री कुलस्ते ने बिरसा चौक स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. श्री कुलस्ते का स्वागत करनेवालों में सीमा शर्मा, मनोज मिश्रा, संजय कुमार जायसवाल, राजू सिंह, केके गुप्ता, प्रेम सिंह, सुबेश पांडेय, संतोष मिश्रा, अजय गिरि, डॉ वीरेंद्र बहादुर, अरुण पांडेय, प्रतिभा पांडेय, नंद किशोर अरोड़ा, मुकेश समेत कई कार्यकर्ता शामिल थे.