बैठक: आरडीडीइ ने दिया प्राचार्यों को निर्देश, एक सप्ताह में लगायें बायोमिट्रिक्स सिस्टम

रांची: क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक (आरडीडीइ)अच्युतानंद ठाकुर ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्राचार्यों को एक सप्ताह के अंदर बायोमिट्रिक्स एटेंडेंस सिस्टम स्थापित करने का निर्देश दिया है. वे शनिवार को मारवाड़ी प्लस-टू स्कूल सभागार में उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रचार्यों के साथ बैठक कर रहे थे. श्री ठाकुर ने कहा कि विद्यालय के प्राचार्य स्कूल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2016 2:17 AM
रांची: क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक (आरडीडीइ)अच्युतानंद ठाकुर ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्राचार्यों को एक सप्ताह के अंदर बायोमिट्रिक्स एटेंडेंस सिस्टम स्थापित करने का निर्देश दिया है. वे शनिवार को मारवाड़ी प्लस-टू स्कूल सभागार में उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रचार्यों के साथ बैठक कर रहे थे.

श्री ठाकुर ने कहा कि विद्यालय के प्राचार्य स्कूल कोष की राशि से बायोमिट्रिक्स एटेंडेंस सिस्टम की खरीदारी करें. उन्होंने प्रत्येक सप्ताह सोमवार को एक विषय की जांच परीक्षा आयोजित करने, क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक के ह्वाट्स एप ग्रुप से प्राचार्यों को जुड़ने, तीन दिन के अंदर विद्यालय का प्रोफाइल भेजने तथा छात्राओं की पोशाक, पुस्तक व कॉपी का ब्योरा 25 अगस्त तक उपलब्ध का भी निर्देश दिया.

श्री ठाकुर ने कहा कि कॉमन रूम को प्रयोगशाला बनाये. प्रयोगशाला व पुस्तकालय में एक-एक रजिस्टर रखें, जिसमें विद्यार्थी उपयोग की विवरणी दर्ज करेंगे. बाल संसद में भी इसे रखा जायेगा. बैठक में अतिरिक्त कक्षा, विद्यालय में रसोई घर और शौचालय की स्थिति पर भी चर्चा की गयी. बैठक में सभी विद्यालयों में प्रत्येक कार्य दिवस के दौरान फ्री हेल्पलाइन नंबर 18003457011 पर विद्यार्थियों के अध्यापन विषयों से संबंधित जानकारी, करियर मार्गदर्शन, दिव्यांग छात्रों के समावेशी शिक्षा की जानकारी तथा राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान कार्यक्रम से अवगत कराये जाने का निर्देश दिया गया.

विद्यार्थियों के खातों को आधार कार्ड से जोड़ने, विद्यालय में पौधरोपण करने, साफ- सफाई, पठन-पाठन के वातावरण निर्माण, नैतिक मूल्य संबंधी कार्य, विज्ञान प्रदर्शनी, वाद-विवाद प्रतियोगिता, खेलकूद प्रतियोगिता, भाषण, गीत, संगीत व नाटक का आयोजन करने की भी बात कही गयी. इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी रतन कुमार महावर समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version