थाने 109 बीट में बांटे गये

रांची: राजधानी में आम लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस की व्यवस्था को मजबूत बनाया जा सके. किसी घटना की सूचना मिलने पर क्राइम कंट्रोल के दृष्टिकोण से तत्काल कार्रवाई की जा सके. पुलिस के सूचना तंत्र को स्थानीय लोगों की मदद से बढ़ाया जा सके. इसके लिए राजधानी के थाने को 109 बीट में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2016 2:18 AM
रांची: राजधानी में आम लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस की व्यवस्था को मजबूत बनाया जा सके. किसी घटना की सूचना मिलने पर क्राइम कंट्रोल के दृष्टिकोण से तत्काल कार्रवाई की जा सके. पुलिस के सूचना तंत्र को स्थानीय लोगों की मदद से बढ़ाया जा सके. इसके लिए राजधानी के थाने को 109 बीट में बांटने से संबंधित प्रस्ताव एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने तैयार किया है.

प्रत्येक बीट में एक टाइगर मोबाइल का जवान तैनात होगा. इसके अलावा बीट पदाधिकारी अलग से होंगे. टाइगर जवानों की मदद के लिए उनके साथ पीसीआर और उस बीट के चार प्रमुख लोग होंगे, जिन्हें पुलिस मित्र का नाम दिया गया है. उल्लेखनीय है कि एसएसपी ने शुक्रवार को क्राइम मीटिंग में बीट पुलिसिंग व्यवस्था को मजबूत बनाने का निर्देश अपने थानेदारों को दिया था. इसलिए लिए उन्हाेंने खुद ही प्रस्ताव तैयार किया है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार अधिकांश जवान देवघर ड्यूटी में चले गये थे. सभी जवान जब अपने ड्यूटी में लौट आयेंगे, तब बीट के अनुसार उन्हें ड्यूटी बांट दी जायेगी.
सदर डीएसपी के क्षेत्र में पड़नेवाले थाने और बीट : सदर थाना- 5, मेसरा ओपी- 4, खेलगांव-2, बरियातू -10, गोंदा-3
कोतवाली डीएसपी के क्षेत्र में पड़नेवाले थाने और बीट : कोतवाली थाना-12, डेली मार्केट-3 पंडरा- 8, सुखदेवनगर- 12, हिंदपीढ़ी – 7
सिटी डीएसपी के क्षेत्र में पड़ने वाले थाने और बीट : चुटिया थाना-4, लालपुर-4, लोअर बाजार-6
हटिया डीएसपी के क्षेत्र में पड़ने वाले थाने और बीट : जगन्नाथपुर-6, अरगोड़ा-7, पुंदाग-6, तुपुदाना ओपी-4 धुर्वा- 6

Next Article

Exit mobile version