घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस उनके फ्लैट में पहुंची और एफएसएल एवं डॉग स्क्वायड की मदद से मामले की जांच की, लेकिन चोरी करने के बारे में कोई सुराग नहीं मिला. पुलिस के अनुसार घटना के दौरान घर में कोई नहीं था. चोरी की घटना को अंजाम चोरों ने रेकी करने के बाद दिया है. चारों को इस बात की जानकारी होगी कि फ्लैट में कोई नहीं है.
शशांक शेखर भोक्ता के बगलवाले एक दूसरे फ्लैट में भी चोरी हुई है, लेकिन उस फ्लैट में किसी के नहीं होने की वजह से पुलिस के लिए यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कितने की चोरी हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस को संदेह है कि फ्लैट में पहले से आने-जाने वाले लोगों में किसी ने चोरों को इसकी जानकारी दी होगी कि दोनों फ्लैट में कोई नहीं है. इसके बाद चोरों ने योजनाबद्ध तरीके से चोरी की घटना को अंजाम दिया होगा.