झारखंड में 22 से हो सकती है भारी बारिश
रांची. म्यानमार के आसपास निम्न दबाव बन गया है. इसका असर एक-दो दिन में झारखंड पर पड़ सकता है. इसको लेकर मौसम विज्ञान विभाग की ओर से चेतावनी भी जारी की गयी है. विभाग के वरीय वैज्ञानिक आरएस शर्मा ने बताया कि 22 अगस्त से अगले 24 घंटे तक भारी बारिश से संकेत मिल रहे […]
रांची. म्यानमार के आसपास निम्न दबाव बन गया है. इसका असर एक-दो दिन में झारखंड पर पड़ सकता है. इसको लेकर मौसम विज्ञान विभाग की ओर से चेतावनी भी जारी की गयी है. विभाग के वरीय वैज्ञानिक आरएस शर्मा ने बताया कि 22 अगस्त से अगले 24 घंटे तक भारी बारिश से संकेत मिल रहे हैं.
इसका असर पूरे झारखंड पर रहेगा. कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. दक्षिण-पश्चिम माॅनसून पिछले 24 घंटे में झारखंड में कमजोर रहा. एक दो स्थानों पर छिटपुट वर्षा हुई. 21 अगस्त को सामान्यतः बादल छाये रहेंगे. कहीं-कहीं छिटपुट वर्षा की संभावना है.
सामान्य के करीब हो गयी है बारिश : झारखंड में अब तक सामान्य के करीब बारिश हो गयी है. एक जून से 20 अगस्त तक सामान्यत: पूरे राज्य में 751 मिमी बारिश होनी चाहिए थी. इसकी तुलना में करीब 721 मिमी बारिश हुई है. करीब-करीब सभी जिलों में बारिश सामान्य के करीब पहुंच गयी है. जमशेदपुर में सामान्य से करीब 66 फीसदी अधिक बारिश हुई है.