शराब व दो ट्रक लकड़ी जब्त

खूंटी: मुरहू के गनालोया में जिला पुलिस विभाग की टीम ने बुधवार को छापामारी की. इस क्रम में काफी मात्र में महुआ शराब, विदेशी शराब, जावा (शराब बनाने में प्रयुक्त) सहित चिरान लकड़ी जब्त की गयी. पुलिस ने लकड़ी का अवैध कारोबार करने के आरोप में छह लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2014 7:15 AM

खूंटी: मुरहू के गनालोया में जिला पुलिस विभाग की टीम ने बुधवार को छापामारी की. इस क्रम में काफी मात्र में महुआ शराब, विदेशी शराब, जावा (शराब बनाने में प्रयुक्त) सहित चिरान लकड़ी जब्त की गयी. पुलिस ने लकड़ी का अवैध कारोबार करने के आरोप में छह लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. वहीं शराब के अवैध कारोबार में संलिप्त रहने के आरोप में गांव के मदन महतो, रामचंद्र महतो सहित एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने तैयार 100 लीटर से ज्यादा महुआ शराब व हजारों किलो जावा महुआ को गांव में ही नष्ट कर दिया, जबकि विदेशी शराब की 263 बोतल व दो ट्रक लकड़ी (चिरान) जब्त कर लिया. अनुमान है कि जब्त लकड़ियां लाखों रुपये की है. एसडीपीओ दीपक शर्मा ने बताया कि लकड़ी तस्करी के मामले में गनालोया के लालमोहन महतो, जतरू महतो, सकलदीप महतो, जीतवाहन महतो, पोढा महतो व फिरन महतो के खिलाफ नामजद प्राथमिकी मुरहू थाना में दर्ज की गयी है.

कैसे मिली सफलता : पुलिस अधीक्षक अनीस गुप्ता को सुबह सूचना मिली कि गनालोया गांव में अवैध शराब व लकड़ी तस्करी का कारोबार बेधड़क चल रहा है. इसी सूचना पर एसडीओ रायमहिमापत राय, एसडीपीओ दीपक शर्मा, एएसपी पीआर मिश्र. रेंजर जितेंद्र कुमार, बीडीओ मुरहू सुषमा लकड़ा, थाना प्रभारी खूंटी विंदेश्वरी दास, जगुवार के सब इंस्पेक्टर पीसी सिन्हा, मुरहू थाना के सहायक अवर निरीक्षक फिलिप कुजूर, उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर ओमप्रकाश ताती व अवर निरीक्षक झमन कुजूर दल-बल के साथ दोपहर को गांव की घेराबंदी कर दी. फिर शक के आधार पर घरों की तलाशी ली गयी, जिसमें देशी शराब बनाने के कई अड्डों का खुलासा हुआ. छापामारी अभियान देर शाम तक जारी था. छापामारी में जिला पुलिस बल, जगुवार, फॉरेस्ट, उत्पाद विभाग के काफी संख्या में पुलिस बल व जवान, अधिकारी व कर्मचारी तैनात थे.

Next Article

Exit mobile version