भाजपा हिंदपीढ़ी मंडल में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन
रांची : भाजपा हिंदपीढ़ी मंडल में रविवार को बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. इस मौके पर नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं की उपस्थिति ने हिंदपीढ़ी को बड़े मंडलों की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया है. हमें बूथों पर महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए.
आज महिलाएं किसी भी काम में पीछे नहीं हैं. महानगर अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने कहा कि संगठन में बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं की भूमिका अहम है. बूथ के कार्यकर्ता मोहल्लों में लोगों के बीच काम करते हैं. संगठन व सरकार की बात को जनता के बीच ले जाते हैं. ऐसे में इस इकाई पर सबसे ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. अध्यक्षता मंडल के वरीय उपाध्यक्ष नीलेश सिंह ने की़ संचालन नीतीश सिन्हा व धन्यवाद ज्ञापन राहुल सिंह ने किया.
कार्यक्रम में मेयर आशा लकड़ा, खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, गामा सिंह, राजू सिंह, सुनील शर्मा, अरविंदर सिंह खुराना, बजरंग वर्मा, जीतन यादव, रामवृक्ष ठाकुर, हेमंत जायसवाल, अशोक पांडेय, प्रेम वर्मा व मुकेश सिंह समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.