पढ़ाई का माहौल नहीं है, इसलिए भागे

तीन को उनके अभिभावकों ने स्कूल पहुंचाया बेड़ो के अादिवासी विद्यालय बारीडीह के सात छात्र शनिवार को स्कूल से भाग निकले थे इटकी/बेड़ो : बेड़ो स्थित कल्याण विभाग द्वारा संचालित आदिवासी विद्यालय बारीडीह से शनिवार को सात बच्चे भाग निकले थे. इनमें से चार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को इटकी थाना क्षेत्र के पलमा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2016 6:57 AM
तीन को उनके अभिभावकों ने स्कूल पहुंचाया
बेड़ो के अादिवासी विद्यालय बारीडीह के सात छात्र शनिवार को स्कूल से भाग निकले थे
इटकी/बेड़ो : बेड़ो स्थित कल्याण विभाग द्वारा संचालित आदिवासी विद्यालय बारीडीह से शनिवार को सात बच्चे भाग निकले थे. इनमें से चार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को इटकी थाना क्षेत्र के पलमा गांव से पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार विद्यालय के वर्ग दो के कार्तिक मुंडा व चंचल उरांव, वर्ग तीन के अशोक उरांव एवं वर्ग चार के करण मुंडा शनिवार को विद्यालय से भाग कर पलमा गांव के एक घर में शरण लिये हुए थे.
गांव के भाजपा कार्यकर्ता महिंद्र उरांव ने शक होने पर छात्रों से पूछताछ की व इसकी सूचना प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष राजेश्वर महतो को दी. महतो के साथ विधायक गंगोत्री कुजूर व अन्य भाजपा कार्यकर्ता गांव पहुंचे व छात्रों से पूछताछ के बाद इसकी सूचना बेड़ो पुलिस को दी.
पुलिस ने उक्त चारों छात्र को स्कूल को सौंप दिया. वहीं तीन बच्चों को उनके अभिभावकों ने स्कूल पहुंचाया. इनमें मुकेश मुंडा, संदीप मुंडा व अमित कुमार शामिल हैं. भागे बच्चों का कहना था कि स्कूल में पढ़ाई-लिखाई का माहौल नहीं है. सीनियर छात्र उन्हें काफी परेशान करते हैं. खाना भी ढंग का नहीं मिलता है.

Next Article

Exit mobile version