profilePicture

शोभायात्रा में उमड़ी भक्तों की भीड़

आस्था. कोकर में श्रीमदभागवत सत्संग प्रेम महोत्सव शुरू शोभायात्रा के साथ कोकर में श्रीमदभागवत सत्संग प्रेम महोत्सव की शुरुआत की गयी. इस दौरान श्री वीर हनुमान मंदिर से श्रद्धालुओं ने विशाल शोभायात्रा निकाली. रांची : कोकर में आयोजित श्रीमदभागवत सत्संग प्रेम महोत्सव को लेकर रविवार को श्रीमदभागवत कथा वाचिका साध्वी सरस्वती जी के नेतृत्व में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2016 7:09 AM
आस्था. कोकर में श्रीमदभागवत सत्संग प्रेम महोत्सव शुरू
शोभायात्रा के साथ कोकर में श्रीमदभागवत सत्संग प्रेम महोत्सव की शुरुआत की गयी. इस दौरान श्री वीर हनुमान मंदिर से श्रद्धालुओं ने विशाल शोभायात्रा निकाली.
रांची : कोकर में आयोजित श्रीमदभागवत सत्संग प्रेम महोत्सव को लेकर रविवार को श्रीमदभागवत कथा वाचिका साध्वी सरस्वती जी के नेतृत्व में शोभायात्रा निकाली गयी. शाम पांच बजे कोकर स्थित श्री वीर हनुमान मंदिर से पूजा-अर्चना के पश्चात शोभायात्रा की शुरुआत की गयी. साध्वी सरस्वती जी रथ पर सवार थीं. वहीं श्रद्धालु जयकारा लगाते चल रहे थे.
जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत किया गया. बिजली कॉलोनी मैदान में बने गोकुल धाम में शोभायात्रा का समापन हुआ. सात दिन तक चलनेवाले श्रीमदभागवत सत्संग प्रेम महोत्सव में प्रतिदिन शाम चार से सात बजे तक भागवत कथा का आयोजन होगा. शोभायात्रा में उप महापौर संजीव विजयवर्गीय, रतन अग्रवाल, उमेश राय, जेपी भल्ला, तुषार विजयवर्गीय, कन्हैया झा, प्रभाकर भट्ट , अवनिकांत विवेक, निशिकांत चौहान, संतोष अग्रवाल, मानिकचंद्र ठाकुर, केबी देवी, फूल कुमारी, नीता देवी, सुभाष अग्रवाल, जीतेंद्र सिंह, प्रमोद सिंघानिया , कन्हैया जायसवाल, राजू राम, अजय अग्रवाल, आशुतोष पाठक सहित बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए.
एयरपोर्ट में साध्वी जी का स्वागत : एयरपोर्ट पर श्रीमदभागवत सत्संग प्रेम महोत्सव आयोजन समिति के सदस्यों व श्रद्धालुओं ने साध्वी सरस्वती जी का स्वागत किया. साध्वी सरस्वती जी को एयरपोर्ट से अलबर्ट एक्का चौक होते हुए राजकीय अतिथिशाला ले जाया गया. वहां से साध्वी सरस्वती जी शोभायात्रा में शामिल होने के लिए कोकर पहुंचीं.

Next Article

Exit mobile version