Advertisement
राजकीय सम्मान से हुआ शहीद का अंतिम संस्कार
सोनुवा: कश्मीर के कुपवाड़ा में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए जोसेफ लागुरी का पार्थिव शरीर सोमवार की शाम सोनुवा स्थित शहीद के पैतृक गांव टेपासाई लाया गया. उनके पार्थिव शरीर को भारतीय सेना के वाहन से कैप्टन तीर्थंकर डेका के नेतृत्व में गांव लाया गया. यहां राजकीय सम्मान के साथ जोसेफ का अंतिम संस्कार किया […]
सोनुवा: कश्मीर के कुपवाड़ा में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए जोसेफ लागुरी का पार्थिव शरीर सोमवार की शाम सोनुवा स्थित शहीद के पैतृक गांव टेपासाई लाया गया. उनके पार्थिव शरीर को भारतीय सेना के वाहन से कैप्टन तीर्थंकर डेका के नेतृत्व में गांव लाया गया. यहां राजकीय सम्मान के साथ जोसेफ का अंतिम संस्कार किया गया. इससे पहले शहीद के अंतिम दर्शन के लिए कई गांव के लोग पहुंचे. सैकड़ों लोग शहीद की अंतिम यात्रा में शामिल हुए.
24 राउंड हवाइ फायरिंग कर दी गयी सलामी : विधायक जोबा मांझी, चक्रधरपुर के एसडीओ नंदकिशोर गुप्ता, डीएसपी अजय केरकेटा व बीडीओ प्रवेश कुमार साव शहीद को श्रद्धांजलि देने पहुंचे. मौके पर भारतीय सेना के जवानों ने 24 राउंड हवाई फायरिंग कर और बंदूक झुका कर शहीद को अंतिम सलामी दी. सेना के साथ जिला पुलिस ने भी शहीद जोसेफ को सलामी दी. जोसेफ का शव घर के आंगन में पारंपरिक रीति-रिवाज से दफनाया गया.
मां व पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल
शहीद का पार्थिव शरीर घर पर पहुंचते ही पत्नी कोलाजुति, मां मालती, पिता मतवा लागुरी व भाई-बहन उसके पार्थिव शरीर से लिपट कर रोने लगे. मां और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल था. गांव की महिलाओं ने शहीद की पत्नी व मां को संभाला. ग्रामीणों की आंखें भी नम थीं. शहीद को दफनाने के बाद सेना के जवान टेपासाई गांव में करीब डेढ़ घंटे तक रुके रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement