रांची : बीआइटी ओपी क्षेत्र के खालसा ढाबा के समीप बरियातू के एक प्रसिद्ध स्कूल के 11वीं के छात्र आर्या कुमार (18) के अपहरण का प्रयास किया गया. घटना सोमवार की सुबह आठ बजे की है. ट्रेकर पर आये नालंदा निवासी तीन महिला सहित दस लोगों ने ऑटो से स्कूल जा रहे छात्र के अगवा का प्रयास किया़ .
बाद में ऑटो में बैठे अन्य छात्र व आसपास के लोगों के विराेध के कारण अपहरण की कोशिश नाकाम हो गयी. इस संबंध में बीआइटी ओपी में छात्र के पिता मुकेश भारतीय ने प्राथमिकी दर्ज करायी है़ इसमें नरेंद्र कुमार, शैलेंद्र कुमार, बच्ची देवी, मुन्नी देवी, मीनू देवी, धनंजय कुमार, दीनानाथ महतो व तीन-चार अन्य को आरोपी बनाया गया है़ पुलिस के अनुसार मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है़ जांच के बाद सच्चाई सामने आयेगी़.
ऑटो से स्कूल आ रहा था छात्र
इस संबंध में ओरमांझी के चकला निवासी मुकेश भारतीय ने बताया कि उनका पुत्र एक ऑटो से स्कूल आ रहा था़ उस ऑटो में छह छात्र सवार थे़ खालसा होटल के समीप ट्रेकर (जेएच-09बी-4119) पर सवार होकर सेना की वरदी पहने लोग आये और ऑटो रोक कर उसके पुत्र को उतारने लगे़ गड़बड़ी देख ऑटो में बैठे अन्य छात्रों ने अपने मित्रों को फोन कर दिया और आर्या को ले जाने का विरोध करने लगे़ थोड़ी देर में उसके मित्र व आसपास के लोग ट्रेकर के पास पहुंचे, तो छात्र के अपहरण का प्रयास कर रहे सभी लोग ट्रेकर में सवार होकर भाग गये़ इधर, बीआइटी ओपी थाना प्रभारी का कहना है कि मुकेश भारतीय भी नालंदा के रहनेवाले हैं और वहां उनका जमीन विवाद चल रहा है़ नालंदा जाकर पुलिस छानबीन करेगी, उसके बाद ही मामला साफ होगा़