लॉ के पेशे में व्यक्ति कभी रिटायर नहीं होता : दीपू

रांची:दिल्ली पब्लिक स्कूल, रांची में 11वीं और 12वीं के वाणिज्य संकाय के छात्रों के लिए दो दिवसीय रोजगार परामर्श सेमिनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में छात्रों को वाणिज्य के क्षेत्र में प्राप्त होनेवाले रोजगार के विभिन्न पहलुओं के बारे में बताया गया. वहीं करियर लांचर के दीपू कृष्णा और संतोष कुमार ने कानून के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2016 12:20 AM
रांची:दिल्ली पब्लिक स्कूल, रांची में 11वीं और 12वीं के वाणिज्य संकाय के छात्रों के लिए दो दिवसीय रोजगार परामर्श सेमिनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में छात्रों को वाणिज्य के क्षेत्र में प्राप्त होनेवाले रोजगार के विभिन्न पहलुओं के बारे में बताया गया. वहीं करियर लांचर के दीपू कृष्णा और संतोष कुमार ने कानून के क्षेत्र से जुड़े रोजगारों की जानकारी दी.
दीपू कृष्णा ने कहा कि जीवन के विभिन्न अवस्थाओं में विद्यार्थी जीवन सर्वश्रेष्ठ होता है. यह ऐसा समय होता है, जब मनुष्य पर अपने करियर का चुनाव करने के लिए दबाव होता है. इसमें मुख्यत: तीन लोगों का दबाव होता है. पहला उसके माता–पिता का, जो अपने सपनों को आपके रूप में साकार करना चाहते हैं. दूसरा आपके सहपाठियों का तथा तीसरा निजी होता है, जो आपके नजदीकी मित्रों, पड़ोसी आदि का होता है. एक नियोक्ता को अपने कर्मचारी मुख्यत: तीन कौशल की तलाश रहती है.

इसमें विश्लेषणात्मक बुद्धि, उत्कृष्ट संचार कौशल तथा एक मजबूत प्रदर्शन. उन्होंने विद्यार्थियों के लिए वर्दी की आवश्यकता पर जोर दिया. साथ ही विद्यार्थियों को बताया कि एक लॉ का विद्यार्थी कौन होता है? एक नागरिक जिसे सही और गलत की पहचान हो तथा किसी भी गलती को ठीक करने का ज्ञान हो वह एक लॉ का विद्यार्थी है. लॉ एक एेसा पेशा है, जिसमें व्यक्ति कभी भी रिटायर नहीं होता. प्राचार्य डाॅ राम सिंह ने संतोष कुमार व दीपू कृष्ण के द्वारा चलाये जा रहे करियर लांचर कार्यक्रम की सराहना की और कहा की उनकी प्रेरक बातें विद्यार्थियों के जीवन में ऊर्जा का संचार करेंगी. कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने रोजगार के अवसरों के बारे कई सवाल पूछे.

Next Article

Exit mobile version