Advertisement
फर्जी पहचान पत्र पर सिम कार्ड लेकर दीपक भरथुआर से मांगी गयी थी लेवी
रांची : बिल्डर सह व्यवसायी दीपक भरथुआर से जिस मोबाइल नंबर से फोन कर पांच करोड़ की लेवी मांगी गयी थी, वह फर्जी पहचान पत्र पर पर लिया गया था. पुलिस इस बारे में जानकारी जुटा रही है. इस बात की पुष्टि एक पुलिस अधिकारी ने की है. जिस नंबर से फोन आया था. उस […]
रांची : बिल्डर सह व्यवसायी दीपक भरथुआर से जिस मोबाइल नंबर से फोन कर पांच करोड़ की लेवी मांगी गयी थी, वह फर्जी पहचान पत्र पर पर लिया गया था. पुलिस इस बारे में जानकारी जुटा रही है. इस बात की पुष्टि एक पुलिस अधिकारी ने की है. जिस नंबर से फोन आया था. उस नंबर का इस्तेमाल दोबारा नहीं किया गया. दीपक भरथुआर के पास भी फिर कोई फोन नहीं आया है. हालांकि सुरक्षा के दृष्टिकोण पुलिस ने श्री भरथुआर को बॉडीगार्ड उपलब्ध करा दिया है.
अरगोड़ा थाना क्षेत्र निवासी दीपक भरथुआर को कुछ दिन पहले एक फोन आया था. फोन करनेवाला व्यक्ति खुद को पीएलएफआइ का दिनेश गोप बताया और उनसे पांच करोड़ की लेवी मांगी थी. लेवी नहीं देने पर धमकी भी दी थी. तब दीपक भरथुआर कोलकाता में थे. जांच के दौरान संबंधित नंबर धारक कोई व्यक्ति अभी तक पुलिस को नहीं मिला. इसी आधार पर पुलिस ने आशंका जतायी है कि फोन करने के लिए फर्जी नाम व पते पर सिम कार्ड लेकर उसका इस्तेमाल किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement