एसटी की रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए अर्हता घटायें

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा को पत्र लिखा है. इसमें शैक्षणिक सत्र 2016-17 (चालू सत्र) में झारखंड के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस पाठ्यक्रमों में अनुसूचित जनजाति (एसटी) की 37 रिक्त सीटों में नामांकन के लिए निर्धारित 40 प्रतिशत अंक की आवश्यक अर्हता में पांच प्रतिशत की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2016 1:18 AM
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा को पत्र लिखा है. इसमें शैक्षणिक सत्र 2016-17 (चालू सत्र) में झारखंड के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस पाठ्यक्रमों में अनुसूचित जनजाति (एसटी) की 37 रिक्त सीटों में नामांकन के लिए निर्धारित 40 प्रतिशत अंक की आवश्यक अर्हता में पांच प्रतिशत की कटौती कर 35 प्रतिशत करने का आग्रह किया है.
पत्र में कहा गया है कि झारखंड के तीन मेडिकल कॉलेजों रिम्स (रांची), एमजीएम मेडिकल कॉलेज (जमशेदपुर) और पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज (धनबाद) में एमबीबीएस की कुल 289 सीटें हैं. इसमें से 76 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. शैक्षणिक सत्र 2016–17 में इन 76 सीटों के विरुद्ध अनुसूचित जनजाति के मात्र 49 अभ्यर्थी ही एमबीबीएस पाठ्यक्रम के लिए सफल घोषित किये गये हैं. निर्धारित 40 प्रतिशत अंक नहीं होने के कारण 37 सीटें रिक्त रह जायेंगी.
ट्रांसमिशन लॉस 10 प्रतिशत घटा : श्रीवास्तव
ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके श्रीवास्तव ने बताया कि मिशन मोड के तहत कार्य होने से ट्रांसमिशन लॉस अब 41 से घटकर 31 प्रतिशत पर आ गया है. 2019 तक इसे 15 प्रतिशत किया जायेगा. विभाग द्वारा 1.71 लाख नये ट्रांसफारमर खरीदे जा रहे हैं. सात सितंबर को राजधानी में मुख्य समारोह होगा. सीएम ट्रांसफारमर बदलनेवाले अभियान की शुरुआत करेंगे.
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने स्वच्छता पर आधारित फिल्म गुटरू-गुटर-गूं को झारखंड में टैक्स फ्री करने की घोषणा की है. सचिवालय में फिल्म देखने के बाद उन्होंने विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में कार्रवाई करने का आदेश दिया है. इस दौरान फिल्म के निर्देशक अस्मिता शर्मा व निर्माता प्रतीक शर्मा मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version