वर्तमान राजनीतिक हालात व सांगठनिक कामकाज पर चर्चा
रांची : आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने बुधवार को रांची जिला महिला व महानगर कमेटी के साथ बैठक की़ बैठक में वर्तमान राजनीतिक हालात व सांगठनिक कामकाज पर चर्चा हुई़ पार्टी में कमेटियों की जवाबदेही तय की गयी़ प्रखंड से लेकर पंचायत तक संगठन का खाका तैयार करने की बात कही गयी़ […]
रांची : आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने बुधवार को रांची जिला महिला व महानगर कमेटी के साथ बैठक की़ बैठक में वर्तमान राजनीतिक हालात व सांगठनिक कामकाज पर चर्चा हुई़ पार्टी में कमेटियों की जवाबदेही तय की गयी़ प्रखंड से लेकर पंचायत तक संगठन का खाका तैयार करने की बात कही गयी़ पार्टी के अभियान को मजबूत बनाने के लिए अध्यक्ष ने कई निर्देश दिये़ रांची जिला मेें प्रखंडवार सम्मेलन को लेकर तिथि भी तय की गयी़
बैठक में कहा गया कि जिन प्रखंडों में सम्मेलन नहीं हुआ है, वहां तेजी से सांगठनिक प्रक्रिया पूरी करें. इटकी तथा सिल्ली में 28 अगस्त, बेडो में एक सितंबर, बुंडू में तीन सितंबर, चान्हो व तमाड़ में चार सितंबर, मांडर में छह सितंबर, कांके में आठ सितंबर, लापुंग में नौ सितंबर को प्रखंड सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया़ श्री महतो ने रांची जिला समिति को 30 सितंबर तक जिले की सभी 303 पंचायत में पंचायत सम्मेलन कर संगठन बनाने का निर्देश किया़
श्री महतो ने कहा कि वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति में झारखंड की जनता आजसू पार्टी की ओर आशा भरी नजरों से देख रही है़ हमें उनकी इस उम्मीद पर खरा उतरना होगा़ बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष सुकरा मुंडा, जिलाध्यक्ष अनिल टाइगर, बनमाली मंडल, नईम अंसारी, मुनचुन राय, सीमा सिंह, ललित ओझा, मुजीबूल रहमान, आदिल अजीम आदि मौजूद थे.