रांची : सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के मधुकम शास्त्री चौक निवासी तथा कांके रोड स्थित एसएस मेमोरियल के बीए की छात्रा के साथ पड़ोसी विश्वनाथ देव ने छेड़खानी की़ विरोध करने पर लाठी-डंडा व पत्थर से मार कर जख्मी कर दिया़ छात्रा ने इस संबंध में सुखदेवनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है़
इसके आधार पर पुलिस ने विश्वनाथ देव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया़ बताया जाता है कि छात्रा घर में पढ़ाई कर रही थी, उसी समय नशे में विश्वनाथ देव आया और उसका दुपट्टा खींचने लगा़ इस दौरान उसने गालियां भी दी़ जब छात्रा व उसकी बड़ी बहन ने इसका विरोध किया, तो वह मारपीट करने लगा़
बाद में किसी तरह खुद को उससे छुड़ा कर दोनों घर में छिप गयी़ इसके बाद विश्वनाथ उनके घर पर पथराव करने लगा़ इसकी सूचना पुलिस को दी गयी़ सुखदेवनगर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को पकड़ कर थाना ले आयी़ बाद में इस संबंध में छात्रा ने प्राथमिकी दर्ज करायी, तो पुलिस ने मजदूरी कर घर चलाने वाला विश्वनाथ को जेल भेज दिया़ बताया जाता है कि विश्वनाथ अपनी पत्नी के साथ हमेशा गाली-गलौज व मारपीट करता था़ इसके कारण उसकी पत्नी ने घर छोड़ दिया है़