वेटनरी डॉक्टर से बाइक लूटी विरोध करने पर चाकू मारा

रांची : डोरंडा थाना क्षेत्र के सेटेलाइट गेट के समीप अपराधियों ने वेटनरी डॉक्टर मुकेश मेहरा से बाइक, पर्स व मोबाइल लूट लिये. विरोध करने पर अपराधियों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया़ घटना बुधवार रात 9़़ 30 बजे की है़ हरमू निवासी डॉक्टर मुकेश मेहरा बाइक से धुर्वा जा रहे थे़ सेटेलाइट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2016 1:34 AM
रांची : डोरंडा थाना क्षेत्र के सेटेलाइट गेट के समीप अपराधियों ने वेटनरी डॉक्टर मुकेश मेहरा से बाइक, पर्स व मोबाइल लूट लिये. विरोध करने पर अपराधियों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया़ घटना बुधवार रात 9़़ 30 बजे की है़ हरमू निवासी डॉक्टर मुकेश मेहरा बाइक से धुर्वा जा रहे थे़
सेटेलाइट गेट के समीप वह लघुशंका के लिए रुके. उसी समय बाइक सवार दो अपराधी भी पहुंचे. इसके बाद बदमाशों ने उनसे पर्स, मोबाइल व बाइक लूट लिये. इस दौरान शोर मचाने पर कुछ लोग वहां पहुंचे और उनका प्राथमिक उपचार किया़ लोगों ने डोरंडा पुलिस को इसकी सूचना दी़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और उन्हें इलाज के लिए डोरंडा अस्पताल भेजा़ समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी थी़

Next Article

Exit mobile version