यमुना नगर में छह घरों को खाली कराया गया

हेहल मौजा में सात रैयतों को दिलाया गया दखल हेहल मौजा के रोड-4 में लोगों ने विरोध भी किया रांची : सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के यमुना नगर रोड नंबर-सात निवासी योगेंद्र मिस्त्री, सविता देवी, नीलम देवी, संगीता, संजय चंद्र मिश्रा के घर सीओ अनिल कुमार पुलिस फोर्स के साथ दखल दिलाने पहुंचे़ उस दौरान साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2016 1:55 AM
हेहल मौजा में सात रैयतों को दिलाया गया दखल
हेहल मौजा के रोड-4 में लोगों ने विरोध भी किया
रांची : सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के यमुना नगर रोड नंबर-सात निवासी योगेंद्र मिस्त्री, सविता देवी, नीलम देवी, संगीता, संजय चंद्र मिश्रा के घर सीओ अनिल कुमार पुलिस फोर्स के साथ दखल दिलाने पहुंचे़ उस दौरान साथ में जमीन के मालिक विलियम तिर्की भी थे़ छह घरों को सीओ ने खाली करा वहां ताला लगा दिया और जमीन मालिक को चाबी सौंप दी. इस संबंध में योगेंद्र मिस्त्री ने बताया कि उन्होंने 1990 में जमीन खरीदी थी. एसआर कोर्ट से कंप्नसेशन भी हो चुका है अौर ड्राफ्ट भी कोर्ट में जमाहो चुका है़ जमीन का पैसा मकान मालिक को दिया गया है़
घर खाली करने के लिए दो दिन पहले उन्हें नोटिस मिला और दो दिन के बाद ही सीओ अनिल कुमार फोर्स लेकर पहुुंच गये़
हेहल, शहर व अरगोड़ा अंचल में सात रैयतों को उनकी जमीन पर दखल दिलाया गया. हेहल में तीन, शहर अंचल में एक व अरगोड़ा में तीन रैयतों को उनकी जमीन वापस दिलायी गयी. जिन्हें जमीन वापस दिलायी गयी, उनमें बेनेदिक तिर्की, बिलियम तिर्की व गंगा उरांव, मंगलू उरांव, कार्तिक उरांव, छुन्नू उरांव व महादेव उरांव शामिल हैं. हेहल मौजा के रोड नंबर-चार में लोगों ने अभियान का विरोध भी किया.

Next Article

Exit mobile version