इस महीने में सात बार खराब हुई सीटी स्कैन

रांची : रिम्स की सीटी स्कैन मशीन बुधवार को भी खराब हो गयी, जिसमें मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. मरीज जांच के लिए घंटों खड़े रहे, लेकिन उनकी जांच नहीं हो सकी. रिम्स सीटी स्कैन सेंटर की आंकड़ों की मानें तो सीटी स्कैन मशीन अगस्त माह में सात बार खराब हुई है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2016 1:58 AM
रांची : रिम्स की सीटी स्कैन मशीन बुधवार को भी खराब हो गयी, जिसमें मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. मरीज जांच के लिए घंटों खड़े रहे, लेकिन उनकी जांच नहीं हो सकी.
रिम्स सीटी स्कैन सेंटर की आंकड़ों की मानें तो सीटी स्कैन मशीन अगस्त माह में सात बार खराब हुई है. अगस्त में सबसे ज्यादा चार दिन तक मशीन खराब रही है, जिसकी वजह से मरीजों को सबसे ज्यादा परेशानी हुई है. मरीजों को या तो निजी अस्पताल की शरण में जाना पड़ा है या फिर मशीन ठीक होने का इंतजार करना पड़ा है. रिम्स में 800 रुपये में सीटी स्कैन होता है वहीं निजी जांच घरों में तीन गुना पैसे देने पड़ते हैं.
क्षमता 40 की, होती है 75 जांच : रिम्स का सीटी स्कैन मशीन 12 साल पुराना है, लेकिन अभी इसका उपयोग किया जाता है.
जानकार बताते हैं कि मशीन से प्रतिदिन अधिकतम 40 जांच होनी चाहिए, लेकिन यहां 75 से 80 जांच होती है. ज्यादा जांच होने के कारण यह मशीन खराब होती रहती है. डाेरंडा से सीटी स्कैन जांच कराने आयी महिला ज्योति सिन्हा ने बताया कि दो दिन बाद नंबर आया. इसके बाद बुधवार को जब जांच कराने आये तो मशीन ही खराब था.

Next Article

Exit mobile version