अंतरराज्यीय ट्रक लुटेरा गिरोह के तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार

नामकुम, कुजू: नामकुम से गुरुवार रात ट्रक चोरी कर भाग रहे चार अपराधियों में से दो अ को रांची पुलिस ने कुजू पुलिस के सहयोग से शिव मंदिर परिसर में धर दबोचा. उन दोनों अपराधियों की निशानदेही पर नामकुम पुलिस ने एक अन्य अपराधी को रांची से गिरफ्तार किया है़ उनसे अलग-अलग स्थान पर पूछताछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2016 1:22 AM
नामकुम, कुजू: नामकुम से गुरुवार रात ट्रक चोरी कर भाग रहे चार अपराधियों में से दो अ को रांची पुलिस ने कुजू पुलिस के सहयोग से शिव मंदिर परिसर में धर दबोचा. उन दोनों अपराधियों की निशानदेही पर नामकुम पुलिस ने एक अन्य अपराधी को रांची से गिरफ्तार किया है़ उनसे अलग-अलग स्थान पर पूछताछ की जा रही है़ इस गिरोह ने नामकुम के जामचुंआ में ट्रक लूटने के क्रम में नवादा के ट्रक को चालक को कीटनाशक दवा देकर मार दिया था, जबकि उसका साथी साेनू व पप्पू कीटनाशक दवा पीने से गंभीर रूप से बीमार हो गये थे़.
क्या है मामला : पुलिस के अनुसार गुरुवार की रात रांची से ट्रक चोरी कर भाग रहे चार अपराधियों का मोबाइल ट्रेस करते हुए रांची पुलिस कुजू पहुंची. यहां उन्हें अपराधियों की ट्रक के साथ छुपे होने की सूचना मिली. बाद में अपराधी ट्रक को ट्रांसपोर्ट नगर कुजू में खड़ा कर भागने लगे. पुलिस उनका पीछा करते हुए कुजू शिव मंदिर पहुंची.

यहां दो अपराधी मंदिर के तीसरे तल्ले पर चढ़‍ कर छुप गये. पुलिस अपराधियों की तलाश में मंदिर के ऊपर चढ़ी, तभी पुलिस को देख कर एक अपराधी ने मंदिर के तीसरे तल्ले से छलांग लगा दिया. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दूसरे अपराधी ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. पुलिस द्वारा पकड़े गये अपराधी यूपी के जौनपुर निवासी अरविंद राजभर व अजय कुमार (देवरिया) हैं. घायल अपराधी का इलाज सीसीएल के केंद्रीय चिकित्सालय नयीसराय में कराने के बाद रिम्स, रांची रेफर कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version