रिनपास में दवा की कमी, दो दिन का ही स्टॉक

रांची : रिपनास में मरीजों को मुफ्त में दी जानेवाली दवा की कमी हो गयी है. करीब दो दर्जन दवाइयों का मात्र दो से तीन दिनों का ही स्टॉक बचा है. ऐसा दवा आपूर्ति करनेवाली कंपनियों को समय पर भुगतान नहीं होने के कारण उत्पन्न हुआ है. करीब 60 लाख रुपये का बकाया दवा कंपनियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2016 1:23 AM
रांची : रिपनास में मरीजों को मुफ्त में दी जानेवाली दवा की कमी हो गयी है. करीब दो दर्जन दवाइयों का मात्र दो से तीन दिनों का ही स्टॉक बचा है. ऐसा दवा आपूर्ति करनेवाली कंपनियों को समय पर भुगतान नहीं होने के कारण उत्पन्न हुआ है. करीब 60 लाख रुपये का बकाया दवा कंपनियों पर है. दवा कंपनियों ने अपने-अपने आपूर्तिकर्ताओं को भुगतान नहीं होने पर दवा की आपूर्ति रोक देने की चेतावनी दी है. कुछ दवाओं की अभी से कमी हो गयी है.

इस कारण मरीजों को बाहर से दवा खरीदना पड़ रहा है. इधर, रिनपास प्रबंधन ने वैसी कंपनियों को लिखित चेतावनी दी है, जिन्होंने पैसा भुगतान नहीं होने पर आपूर्ति करने से मना कर दिया है. प्रबंधन ने चेतावनी दी है कि अगर समय रहते दवाओं की आपूर्ति नहीं की गयी, तो एल-2 आनेवाली कंपनी से आपूर्ति ली जायेगी. एल-1 और एल-2 के बीच दवा की कीमत का जो गैप होगा, वह पैसे एल-1 से काट लिया जायेगा.

नि:शुल्क मिलती है दवा : रिनपास में इलाज कराने आनेवाले बिहार और झारखंड के मरीजों को नि:शुल्क दवाएं मिलती है. यहां हर दिन इलाज के लिए करीब 350 मरीज आते हैं. सभी मरीजों को मि:शुल्क दवा देने का प्रावधान है. इसके अलावा अस्पताल में भरती मरीजों को भी नि:शुल्क दवाइयां दी जाती हैं.
आधा दर्जन से अधिक कंपनियों का पैसा है बकाया
रिनपास का आधा दर्जन से अधिक कंपनियों पर दवा का पैसा बकाया है. कुछ कंपनियां का तीन, तो कुछ का छह-छह माह से पैसे का बकाया है. इस मामले को लेकर कंपनी के प्रतिनिधियों ने रिनपास के निदेशक से भी मुलाकात की. निदेशक ने कहा कि जब तक प्रक्रिया के तहत संचिका उन तक नहीं आयेगी, वह भुगतान नहीं कर सकते हैं. कंपनी के प्रतिनिधियों ने भुगतान नहीं होने की शिकायत स्वास्थ्य विभाग के सचिव और प्रमंडलीय आयुक्त से भी की है.

Next Article

Exit mobile version