गणेश गंझू को उग्रवादियों से खतरा

रांची : सिमरिया विधायक गणेश गंझू को नक्सलियों-उग्रवादियों से खतरा है. विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर सुरक्षा बढ़ाने और सुरक्षा में तैनात जवानों को बड़ा हथियार देने की मांग की है. हाल ही में सरकार ने गणेश गंझू को झारखंड राज्य कृषि विपणन पर्षद का चेयरमैन बनाया है. गणेश गंझू ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2016 12:54 AM
रांची : सिमरिया विधायक गणेश गंझू को नक्सलियों-उग्रवादियों से खतरा है. विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर सुरक्षा बढ़ाने और सुरक्षा में तैनात जवानों को बड़ा हथियार देने की मांग की है. हाल ही में सरकार ने गणेश गंझू को झारखंड राज्य कृषि विपणन पर्षद का चेयरमैन बनाया है.

गणेश गंझू ने बताया कि वह हमेशा क्षेत्र का भ्रमण करते हैं. चतरा जिला में नक्सलियों व उग्रवादियों की गतिविधि है. अक्सर ऐसे इलाकों में जाते हैं, जहां नक्सली-उग्रवादी की गतिविधि है. इस कारण उनकी जान को खतरा है.

उल्लेखनीय है िक वह चुनाव के वक्त से ही सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी सुरक्षा नहीं बढ़ायी गयी है और न ही सुरक्षाकर्मियों को अत्याधुनिक हथियार उपलब्ध कराया गया है. इसलिए मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर सुरक्षा बढ़ाने का अनुरोध किया है. उल्लेखनीय है कि चतरा जिला में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी, प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीपीसी, जेपीसी, पीएलएफआइ संगठन सक्रिय हैं. वर्चस्व को लेकर इन संगठनों के बीच हिंसक घटनाएं होती रही हैं. गणेश गंझू विधायक बनने से पहले टीपीसी संगठन से जुड़े थे.

Next Article

Exit mobile version