11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरमू सहित शहर के कई इलाकों में उपभोक्ता बिजली के लिए परेशान

रांची :हरमू सब-स्टेशन के अोल्ड हरमू व विद्यानगर फीडर के उपभोक्ता शनिवार को बिजली के लिए परेशान रहे. यहां दिन के 2.20 बजे से शाम लगभग पांच बजे तक बिजली बंद थी. जानकारी के अनुसार सब-स्टेशन में ब्रेकर बैठाये जाने को लेकर उसकी नींव तैयार करने के कारण बिजली बंद की गयी थी. यहां के […]

रांची :हरमू सब-स्टेशन के अोल्ड हरमू व विद्यानगर फीडर के उपभोक्ता शनिवार को बिजली के लिए परेशान रहे. यहां दिन के 2.20 बजे से शाम लगभग पांच बजे तक बिजली बंद थी. जानकारी के अनुसार सब-स्टेशन में ब्रेकर बैठाये जाने को लेकर उसकी नींव तैयार करने के कारण बिजली बंद की गयी थी. यहां के खराब पड़े ब्रेकर को दो दिनों के अंदर बदल दिया जायेगा. इसके बाद से आपूर्ति में सुधार की संभावना जतायी गयी है.

यहां के लोगों ने कहा कि वे लोग पिछले तीन दिनों से बिजली की अनियमित आपूर्ति से परेशान हैं. वहीं टेलिफोन एक्सचेंज फीडर से मोती मसजिद के पास शाम 7.40 बजे तार टूट कर गिर जाने के कारण बिजली गुल हो गयी. इस फीडर में आयी खराबी को दूर करने के लिए हिंदपीढ़ी फीडर से रात 8.20 से नौ बजे तक बिजली गुल थी.

राजभवन व मोरहाबादी सब-स्टेशन को कांके ग्रिड की लाइन की मरम्मत किये जाने के कारण दिन के 12 बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक बिजली नहीं मिली. इस अवधि में बैकफीड कर दूसरे फीडर से बिजली दी गयी. कांके के अरसंडे सहित अन्य संबंधित इलाके में उपभोक्ताओं ने पिछले कई दिनों से बिजली की अनियमित आपूर्ति की शिकायत की है. रातू चट्टी से जुड़े काठीटांड़, न्यू पिर्रा सहित अन्य इलाकों में हर आधे घंटे में बिजली कट रही थी. दिनभर बिजली की आंखमिचौनी जारी रही. यहां पिछले दो दिन से यही हालात हैं. रांची के अन्य कई इलाके में भी दिन में स्थानीय खराबी को दूर करने व अन्य कारणों से थोड़ी देर बिजली गुल रही. हटिया व नामकुम ग्रिड से सभी सब-स्टेशनों को सामान्य रूप से बिजली की आपूर्ति की जा रही है.

पतरातू से उत्पादन शून्य
पतरातू से उत्पादन शून्य होने के कारण राज्य में 70 मेगावाट बिजली की कमी हो गयी है. इससे शनिवार को भी उत्पादन शुरू नहीं हो पाया था. वहीं तेनुघाट से 177 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा था. अन्य जगहों से बिजली लेकर राज्य में सामान्य रूप से बिजली की आपूर्ति की जा रही है.
बड़गाईं में आज नहीं रहेगी बिजली
आरएमसीएच सब-स्टेशन के आरके मिशन के बड़गाईं,आरटीसी स्कूल व खिजूर टोला इलाके में रविवार को दिन के 11 से शाम चार बजे तक बिजली नहीं रहेगी. इस अवधि में लाइन शिफ्ट करने का काम किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें