हरमू सहित शहर के कई इलाकों में उपभोक्ता बिजली के लिए परेशान
रांची :हरमू सब-स्टेशन के अोल्ड हरमू व विद्यानगर फीडर के उपभोक्ता शनिवार को बिजली के लिए परेशान रहे. यहां दिन के 2.20 बजे से शाम लगभग पांच बजे तक बिजली बंद थी. जानकारी के अनुसार सब-स्टेशन में ब्रेकर बैठाये जाने को लेकर उसकी नींव तैयार करने के कारण बिजली बंद की गयी थी. यहां के […]
यहां के लोगों ने कहा कि वे लोग पिछले तीन दिनों से बिजली की अनियमित आपूर्ति से परेशान हैं. वहीं टेलिफोन एक्सचेंज फीडर से मोती मसजिद के पास शाम 7.40 बजे तार टूट कर गिर जाने के कारण बिजली गुल हो गयी. इस फीडर में आयी खराबी को दूर करने के लिए हिंदपीढ़ी फीडर से रात 8.20 से नौ बजे तक बिजली गुल थी.
राजभवन व मोरहाबादी सब-स्टेशन को कांके ग्रिड की लाइन की मरम्मत किये जाने के कारण दिन के 12 बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक बिजली नहीं मिली. इस अवधि में बैकफीड कर दूसरे फीडर से बिजली दी गयी. कांके के अरसंडे सहित अन्य संबंधित इलाके में उपभोक्ताओं ने पिछले कई दिनों से बिजली की अनियमित आपूर्ति की शिकायत की है. रातू चट्टी से जुड़े काठीटांड़, न्यू पिर्रा सहित अन्य इलाकों में हर आधे घंटे में बिजली कट रही थी. दिनभर बिजली की आंखमिचौनी जारी रही. यहां पिछले दो दिन से यही हालात हैं. रांची के अन्य कई इलाके में भी दिन में स्थानीय खराबी को दूर करने व अन्य कारणों से थोड़ी देर बिजली गुल रही. हटिया व नामकुम ग्रिड से सभी सब-स्टेशनों को सामान्य रूप से बिजली की आपूर्ति की जा रही है.